Yogi government : छांगुर बाबा की कोठी ढही, योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई ?

छांगुर बाबा की कोठी ढही, योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई

Yogi government : छांगुर बाबा की कोठी ढही, योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई ?
Yogi government : छांगुर बाबा की कोठी ढही, योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई ?
बलरामपुर देश विरोधी
  • गतिविधियों और धर्म परिवर्तन कराने का मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को पांच जुलाई को राजधानी लखनऊ के एक होटल से यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया था।
    छांगुर बाबा और‌ नसरीन को रिमांड पर लेकर एटीएस ने पूछताछ शुरू की।पूछताछ में जो खुलासे हुए,उसे जानकर हर कोई अचंभित रह गया।इसके बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ बेहद सख्‍त हुए। सीएम ने सीधे शब्‍दों में कहा कि जमालुद्दीन की गतिविधियां समाज विरोधी ही नहीं बल्कि राष्‍ट्र विरोधी भी हैं,उसको ऐसी सजा दी जाएगी जो समाज के लिए नजीर बनेगी।
इसके बाद छांगुर बाबा
  • के बुरे दिन शुरू हो गए।सबसे पहले बलरामपुर के मधपुर में छांगुर बाबा की आलीशान कोठी को बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया।तीन करोड़ की इस आलीशान कोठी में सुख-सुविधा के सभी साधन मौजूद थे।छापेमारी में पुलिस को शक्तिवर्धक दवाएं और मसाज आयल भी मिला।इस आलीशान कोठी को ध्वस्त करने में प्रशासन का आठ लाख रुपया खर्च हुआ।ये खर्च भी छांगुर बाबा से वसूला जाएगा।छांगुर बाबा के नेटवर्क को तोड़ने के लिए यूपी एटीएस ने यूपी के अलग-अलग जिलों में छापेमारी शुरू कर दी।
छांगुर बाबा के बेटे और भतीजे
  • को भी गिरफ्तार कर लिया गया।अब पूरे मामले में ईडी की एंट्री हो गई।पता चला कि छांगुर बाबा और नसरीन के बैंक खातों से 100 करोड़ के अवैध लेन-देन हुआ है।मुंबई में रहने वाले गैंग के सदस्‍य शहजाद के खाते से भी दो करोड़ रुपये का ट्रांजेक्‍शन हुआ। गुरुवार सुबह पांच बजे ईडी की कई टीमों ने एक साथ छांगुर बाबा के 14 ठिकानों पर रेड की। यूपी के 12 और मुंबई के 2 ठिकानों पर छापेमारी के दौरान हड़कंप मचा रहा।
    Yogi government : छांगुर बाबा की कोठी ढही, योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई ?
    Yogi government : छांगुर बाबा की कोठी ढही, योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई ?
ईडी को छांगुर बाबा
  • के 14 बैंक खातों की जानकारी मिली है। इनमें कई विदेशी देशों से जमकर फंडिंग आई है। छांगुर बाबा का नेटवर्क नेपाल और दुबई तक फैला हुआ था।विदेश में भी इस गैंग के पांच बैंक अकाउंट के बारे में पता चला है। बताया जा रहा है कि धर्म परिवर्तन गैंग के सदस्‍य पिछले कुछ सालों के भीतर 50 इस्‍लामिक देशों का दौरा कर चुके हैं। इन पैसों को किसने भेजा, इनका क्‍या उपयोग हुआ, ईडी इसके बारे में छानबीन कर रही है।
जांच में पता चला
  • कि धर्म परिवर्तन गैंग में शामिल लड़के हिंदू बनकर लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसाते थे, उनसे शादी का वादा कर संबंध बनाते थे।इस बीच वे अश्‍लील वीडियो बनाकर उनको ब्‍लैकमेल करते थे। जबरन धर्म परिवर्तन कराने के लिए वह उनको छांगुर बाबा के पास ले जाया करते थे। छांगुर बाबा की गिरफ्तारी के बाद कई ऐसी लड़कियां सामने आई हैं,जो छांगुर बाबा और उसके गुर्गों पर जान से मारने की धमकी समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
सीएम योगी के संज्ञान
  • लेने के बाद प्रशासन और पुलिस के अफसर छांगुर बाबा और उसके नेटवर्क पर लगातार चोट कर रहे हैं।आठ जुलाई को सीएम योगी ने एक्स पर लिखा था- हमारी सरकार बहन-बेटियों की गरिमा और सुरक्षा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी जलालउद्दीन की गतिविधियां समाज विरोधी ही नहीं, बल्कि राष्ट्र विरोधी भी हैं। उत्तर प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगी। आरोपी और उसके गिरोह से जुड़े सभी अपराधियों की संपत्तियां जब्त की जाएंगी और उन पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। राज्य में शांति, सौहार्द और महिलाओं की सुरक्षा को भंग करने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्हें कानून के अनुसार ऐसी सजा दी जाएगी, जो समाज के लिए एक उदाहरण बने।’

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

News Editor- (Jyoti Parjapati)

Check Also

Public anger : गंगोह में बारिश भरे गड्ढे में ई-रिक्शा पलटा, सवारियां घायल, जनता में रोष ?

Public anger : गंगोह में बारिश भरे गड्ढे में ई-रिक्शा पलटा, सवारियां घायल, जनता में रोष ?

Public anger : गंगोह में बारिश भरे गड्ढे में ई-रिक्शा पलटा, सवारियां घायल, जनता में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *