Yogi government came into action : वक्फ बिल पास होते ही एक्शन में आई योगी सरकार ?

वक्फ बिल पास होते ही एक्शन में आई योगी सरकार, संपत्तियों के खंगाले जा रहे रिकॉर्ड,
- लखनऊ:- लोकसभा और राज्यसभा से वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद यूपी की योगी सरकार बड़े एक्शन के मूड में दिख रही है। सरकार पूरे प्रदेश में अवैध रूप से वक्फ घोषित की गई संपत्तियों को जब्त करेगी। इस बारे में सभी जिलों के डीएम को अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। राजस्व विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार, उनके अभिलेख में केवल 2963 वक्फ संपत्तियां ही दर्ज हैं। बाकी संपत्तियों को अवैध रूप से वक्फ घोषित किया गया है। सरकार का कहना है कि सरकारी और ग्राम समाज की जमीनें वक्फ की संपत्ति नहीं हो सकती हैं। इसके बावजूद प्रदेश में कई संपत्तियों को मनमाने तरीके से वक्फ घोषित कर दिया गया है।
यूपी के सभी जिलों में अवैध वक्फ संपत्तियों का पता लगाया जा रहा है
राजस्व विभाग के अधिकारी गांव-गांव जाकर सर्वे कर रहे है
लोकसभा और राज्यसभा से पास हो चुका है वक्फ संशोधन बिल
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home