Youtuber Mithun Mishra : ये कोई शातिर अपराधी नही है बल्कि लोकल यूट्यूबर मिथुन मिश्रा ?

बिहार:-
ये कोई शातिर अपराधी नही है, बल्कि लोकल यूट्यूबर मिथुन मिश्रा है.
पुलिस का केहेना है की लगातार बाढ की अनियमितताओं को लेकर खबर कर रहे थे। मुजफ्फरपुर पुलिस ने हथकड़ी लगाकर जेल में डाल दिया। इनको थाने में कैसे बैठाया है आप देख सकते हैं।
अगर आपको लगता है कि पत्रकार मिथुन मिश्रा की गिरफ्तारी केवल बाढ की विभीषिका दिखाने और पीडितों का दर्द जनता के सामने लेकर आने के लिए हुई है तो आप नादान है…
मिथुन मिश्रा की गिरफ्तारी की असली वजह ये है कि उन्होंने गाँव-गाँव में ईसाई मिशनरियों द्वारा चलाए जा रहे धर्मांतरण को लेकर आवाज उठाई…
उन्होंने अपनी रिपोर्टिंग और वीडियो के जरिए दिखाया कि कैसे मिशनरी गाँवों में पंडाल लगाकर धर्मांतरण कर रहे है और हिंदु देवी-देवताओं के खिलाफ घृणा फैला कर गरीबों, खासकर दलितों को इसका शिकार बना रहे है…
अगर अभी हम सब #MithunMishra के समर्थन में खडे नहीं हुए तो शायद ये ठीक नहीं होगा…
बिहार में किसी की भी सरकार हो, इस तरह की तानाशाही मानसिकता नहीं चलनी चाहिए…
एक पत्रकार को थाने में रस्सी से बांध कर अपराधियों के बीच बिठाया है, ऐसे प्रतीत होता है कि उन्हें टॉर्चर भी किया गया है
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home