जौनपुर ब्रेकिंग!थाना खेतासराय क्षेत्र के कस्बा मानी कलाँ निवासी पच्छिम तरफ़ लालता साव के सामने अंसार अहमद उर्फ नाटे उम्र लगभग 52 वर्ष की एक सड़क हादसे में मौत

रिपोर्टर हस्सान खान मानी कला

जौनपुर ब्रेकिंग!थाना खेतासराय क्षेत्र के कस्बा मानी कलाँ निवासी पच्छिम तरफ़ लालता साव के सामने अंसार अहमद उर्फ नाटे उम्र लगभग 52 वर्ष की एक सड़क हादसे में मौत!

थाना खेतासराय क्षेत्र के कस्बा मानी कलाँ निवासी पच्छिम तरफ़ लालता साव के सामने अंसार अहमद उर्फ नाटे उम्र लगभग 52 वर्ष की एक सड़क हादसे में मौत हो गई।एक दिन पूर्व रविवार को अपनी बेटी की शादी कर विदाई किए थे।सोमवार को किसी काम से जौनपुर शहर दो पहिया वाहन से गए हुए थे ।शहर से वापस लौटते समय लगभग 4:00 बजे पूर्वांचल पुलिस चौकी और पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के बीच में हरियाणा नंबर की ट्रक गाड़ी संख्या HR 47 F 3686 ,पूर्वांचल चौकी से गाड़ी संख्या की जानकारी मिली है ।बाइक
सवार अंसार अहमद को टक्कर मार दिया जिसके कारण अंसार अहमद ट्रक के नीचे आ गया।मौके पर ही अंसार की मौत हो गई। आसपास के दुकानदारों ने ट्रक को दौड़ाकर करंजकला ब्लॉक के पास पकड़ लिया।उसके बाद पुलिस को सूचना दिए पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया ।जब इसकी सूचना अंसार अहमद के परिजनों को लगी तो लोग आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंच गए ।जब वहां जाकर मौके पर देखा तो अंसार अहमद की मौत हो चुकी थी।मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस विधि कार्रवाई में जुटी हुई है। जब अंसार अहमद की मौत की खबर कस्बा वासियों को हुई तो किसी को यकीन नहीं हो रहा था।हर कोई यही कहता रहा अभी कल ही बेटी को हासी ख़ुशी बिदा किये थे ।मगर होनी को कौन टाल सकता है।पूरा गांव इस शोक में डूबा हुआ है।मृतक अंसार अहमद के 3 बेटे 1 बेटी

Check Also

hanged myself : पिता से फोन पर बोला युवक- अब तुझे शांति पड़ जाएगी और जंगल में जाकर लगा ली फासी ?

hanged myself : पिता से फोन पर बोला युवक- अब तुझे शांति पड़ जाएगी और जंगल में जाकर लगा ली फासी ?

hanged myself : पिता से फोन पर बोला युवक- अब तुझे शांति पड़ जाएगी और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *