hanged myself : पिता से फोन पर बोला युवक- अब तुझे शांति पड़ जाएगी और जंगल में जाकर लगा ली फासी ?

पिता से फोन पर बोला युवक- अब तुझे शांति पड़ जाएगी… और जंगल में जाकर लगा ली फासी ,
- कांधला थाना क्षेत्र के दिल्ली नेशनल हाईवे 709 बी मार्ग नानूपुरी गेट के सामने पेड़ पर युवक का शव लटका मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।मंगलवार सुबह क्षेत्र के दिल्ली नेशनल हाईवे मार्ग 709 बी गांव नानू पुरी के निकट शामली की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित बाग में युवक का शव लटका मिला।

- मार्ग से गुजरने वाले लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना देकर बुला लिया। मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ दर्जनों लोगों के भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने घटना स्थल पर बारीकी से जांच पड़ताल की। पुलिस ने मृतक युवक की शिनाख्त गांव किवाना निवासी पूर्व प्रधान नंदू के बेटे सुनील उर्फ़ सोनू (25) के रूप में की। पुलिस ने सूचना देकर मृतक युवक के परिजनों को भी मौके पर बुला लिया।

- परिजनों ने बताया कि सोनू बीती रात से लापता था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घर में 12 फरवरी को बहन की शादी होनी है।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
andekhikhabar57@gmail.com
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home