रिपोर्टर हस्सान खान मानी कला
थाना खेतासराय पुलिस ने 03-राशि पशु (बछड़ो) के साथ दो पशु तस्कर को किया गिरफ्तार –
आज दिनांक 28.12.2024 को डा0 कौस्तुभ, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी / हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे व अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर, श्री अरबिन्द कुमार वर्मा एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज, श्री अजीत सिंह चौहान के निकट पर्यवेक्षण में थाना खेतासराय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय के ग्राम अमरेथुआ में मुखबीर खास की सूचना गौ तस्करी /बध हेतु चौसा ( बिहार ) ले जा रहे 02 गौ तस्कर अभियुक्तगण क्रमशः1- सतीश उर्फ मस्त्री पुत्र मिन्टू निवासी बरंगी थाना खेतासराय जनपद जौनपुर उम्र करीब 26 वर्ष , 2- अलीजान पुत्र स्व0 गेना अहमद निवासी नुरूद्दीनपुर ( बरंगी) थाना खेतासराय जनपद जौनपुर उम्र करीब 50 वर्ष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 राशि पशु (बछडे) को बरामद किया गया, जिसके आधार पर थाना स्थानीय मु0अ0सं0- 270/2024 धारा 3/5ए/8 गौ हत्या निवारण अधिनिय व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण को नियानुसार आवश्यक कार