रिपोर्टर एहतेशाम खान
सड़क सुरक्षा माह-2025 के अंतर्गत, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के निर्देशन में
सड़क दुर्घटना व उनमें होने वाली मृत्यु में कमी लाये जाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा हौज टोल प्लाजा क्षेत्र में RTO मंडलाधिकारी वाराणसी श्री मनोज वर्मा, ARTO जौनपुर श्री सत्येंद्र कुमार, पीटीओ अधिकारी जौनपुर तथा यातायात प्रभारी जौनपुर श्री सुशील कुमार मिश्रा के द्वारा ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवा कर वाहन चालकों के इसके महत्व के प्रति जागरुक किया गया । सड़क के किनारे गलत तरीके से पार्क किये गये वाहनों को हटवाया गया । तथा हाइवे पर स्पीड राडार लगाकर तेजगति से चलने वाले 30 वाहनों का चालान किया गया ।
सड़क सुरक्षा माह-2025 के अंतर्गत, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के निर्देशन में
साथ ही विभिन्न यातायात नियमों के उल्लंघन तथा बिना हेल्मेट वाहन संचालन करना, बिना सीटबेल्ट प्रयोग किये चार पहिया वाहन संचालित करना, चारपहिया वाहन पर ब्लैक फिल्म का प्रयोग करना, माडीफाइड साइलेंसर का प्रयोग करना, रांग साइड वाहन का संचालन करना आदि अपराधों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गयी । प्रवर्तन कार्यवाही के अन्तर्गत यातायात पुलिस तथा थाना पुलिस द्वारा आज कुल 427 वाहनों का चालान किया गया ।
andekhikhabar57@gmail.com
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home