Vodka Ghotala : वोट का अधिकार हमारे देश के संविधान का मौलिक अधिकार ?
- अरविंद केजरीवाल की सीट पर ‘वोटों का घोटाला’, चुनाव से पहले AAP का बड़ा दावा दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) वोटर लिस्ट से उसके समर्थकों का नाम हटाए का लगातार आरोप लगा रही है। अब दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दावा किया है कि ‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल की सीट नई दिल्ली में ‘वोटों का घोटाला’ किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि 10 फीसदी वोट जोड़ने और साढ़े 5 फीसदी वोट को काटने के आवेदन देकर चुनाव में हेरफेर की साजिश की गई है।
Vodka Ghotala : वोट का अधिकार हमारे देश के संविधान का मौलिक अधिकार ?
- आतिशी ने कहा, ‘वोट का अधिकार हमारे देश के संविधान का मौलिक अधिकार है। लेकिन आज भाजपा वोट का अधिकार पर घोटाला कर रही है। इस देश के संविधान की धज्जियां उड़ा रही है। नई दिल्ली विधानसभा में बहुत बड़े स्तर पर वोटर स्कैम सामने आया है। देशभर में हर साल समरी रिवीजन होता है और इलेक्टोरल रोल बनता है। पूरी वोटर लिस्ट की रिवीजन होती है। 29 नवंबर तक दिल्ली में हो गई थी। वोटर समरी रिवीजन के बाद अचानक नई दिल्ली में हजारों आवेदन वोट हटाने के आवेदन आ गए, दूसरी तरफ हजारों आवेदन नए वोटर जोड़ने के आ गए।’
Vodka Ghotala : वोट का अधिकार हमारे देश के संविधान का मौलिक अधिकार ?
- मुख्यमंत्री ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में जहां करीब एक लाख वोटर हैं, 15 दिसंबर और 2 जनवरी के बीच 10500 वोट जोड़ने के आवेदन आए। एक लाख वोटर और उसमें 10 हजार नए जोड़ दें, ये नए वोटर तो पूरे चुनाव को उलट-पुलट कर देंगे। 24 दिसंबर को 1103, 25 दिसंबर को 982, 27 को 549, 29 को 734 आवेदन आए, यानी हर रोज 800-1000 आवेदन आए। ये लोग समरी रिवीजन तक कहां थे? इससे यह साफ है कि गलत तरीके से वोटर जोड़ने की साजिश हो रही है। दूसरी तरफ वोटर डिलीट करने की भी साजिश हो रही है। 29 अक्टूबर से 2 जनवरी के बीच 6167 वोटर डिलीट करने के आवेदन आए। एक दिन में कभी 500 कभी 1000 आवेदन। 19 दिसंबर को 1500 आवेदन आए। गलत तरीके से वोट काटने की साजिश हो रही है।
Vodka Ghotala : वोट का अधिकार हमारे देश के संविधान का मौलिक अधिकार ?
- आतिशी ने कहा कि वोटर नाम काटने के कुल आवेदन में से 4283 आवेदन मात्र 84 लोगों ने डाले हैं। कौन हैं ये लोग, जो इतने लोगों के वोट कटवा रहे हैं। इन लोगों को चुनाव आयोग के लोग नहीं तलाश पाए, बूथ लेवल ऑफिसर नहीं ढूंढ पाया कि इन लोगों की मौत हो गई या शिफ्ट हो गए, लेकिन इन 84 लोगों ने तलाश लिए। इन 84 लोगों को जब चुनाव आयोग ने नोटिस देकर बुलाया तो सनसनीखेज खुलासा हुआ कि जब सुनवाई के लिए आए तो हाथ खड़े कर दिए कि उन्होंने कोई आवेदन नहीं दिया। खान मार्केट के तरुण कुमार चौटाला के नाम से 106 आवेदन आए थे 2 जनवरी को सुनवाई के दौरान उन्होंने कहा कि एक भी आवेदन उन्होंने नहीं दिया। गोल मार्केट की ऊषा देवी के नाम से 52 आवेदन आए थे, उन्होंने कहा कि एक भी आवेदन पर साइन नहीं किया है। राज कुमार के नाम से 82 आवेदन थे, जब 4 जनवरी को पेश हुए तो उन्होंने कहा कि मैंने एक भी आवेदन नहीं दिया है।
Vodka Ghotala : वोट का अधिकार हमारे देश के संविधान का मौलिक अधिकार ?
- आतिशी ने चुनाव आयोग के रुख पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त को लेटर भी लिखा है। आतिशी ने कहा, ‘बहुत बड़े स्तर पर वोटर लिस्ट में घोटाला चल रहा है। लोगों के पहचानपत्र के साथ झूठे आवेदन दिए जा रहे हैं। पूरे प्रकरण में चुनाव आयोग प्रबंधन का रुख भी संदिग्ध रहा है। जब इतने सबूत सामने आ गया तो हमारा चुनाव आयोग से सवाल है कि आपने जांच क्यों नहीं बिठाई। अभी तक चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कोई जांच नहीं की है। मैंने चीफ इलेक्शन कमिश्नर को लेटर लिखा है। हमने समय मांगा है और जिस प्रकार से इतना बड़ा वोटर स्कैम हो रहा है उस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।’
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823