अनदेखी खबर . गणेशी पंवार संवाददाता हापुड़
100 Days Campaigns: भारत सरकार द्वारा संकल्प 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान ?
- भारत सरकार द्वारा संकल्प – HEW के अंतर्गत दिनांक 21 जून से 04 अक्टूबर 2024 तक 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है “100 Days Campaigns” बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर जनपद स्तर पर , https://andekhikhabar.com/indian-press/ जिला प्रोबेशन अधिकार स्मिता जी के दिशा निर्देशानुसार आज दिनांक 11/09/2024 को इंदिरा गांधी मेमोरियल आई टी आई दिल्ली रोड हापुड़ में जागरूक अभियान कराया गया जिसमें मेमोरियल आर टी आई का समस्त स्टाफ और बालक बालिकाएं उपस्थित रहे महिलाओं के हित में विभाग द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना https://www.atozcrimenews.co.in/?p=33159
100 Days Campaigns: भारत सरकार द्वारा संकल्प 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान ?
- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला जिसमे योजना की बढ़ाई गई धनराशि के बारे मे एवं स्पॉन्सरशिप योजना को विस्तार से बताया गया साथ ही वन स्टाफ सेंटर की कार्यप्रणाली एवं वहां प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई साथ में 18वर्ष से कम उम्र के बालक बालिकाओं के साथ हों रही यौन हिंसा से बचने व उनकी शिकायत करने ,अपनी बात खुलकर रखने के बारे में जानकारी दी व साथ ही उनके अधिकारों के बारे में बताया गया ,आज वर्तमान समय में बच्चों के सर्वोत्तम विकास हेतु माता-पिता की भूमिका के बारे में चर्चा की गई व सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 112,102,108 1930, 1098, 181, 1090, की जानकारी भी प्रदान की गई । प्रोग्राम में उपस्थित वन स्टॉप सेंटर मैनेजर सोनिया ,काउंसलर रविता चौहान विधिक सेवा प्राधिकरण से सोनम कॉलेज से प्रधानाचार्य अन्य टीचर्स उपस्थित रहे