3 lakh rupees cash recovered : पलवल के सीएमओ डॉ. जय भगवान रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, 3 लाख रुपए नकद बरामद ?

पलवल के सीएमओ डॉ. जय भगवान रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, 3 लाख रुपए नकद बरामद

 

3 lakh rupees cash recovered : पलवल के सीएमओ डॉ. जय भगवान रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, 3 लाख रुपए नकद बरामद ?
3 lakh rupees cash recovered : पलवल के सीएमओ डॉ. जय भगवान रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, 3 लाख रुपए नकद बरामद ?
  • पलवल:-  राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरुग्राम की टीम ने देर शाम पलवल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. जय भगवान को 1 लाख रुपये नकद रिश्वत लेते हुए उनके सरकारी निवास से रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, फरीदाबाद में अभियोग संख्या 18 दिनांक 3.7.2025 धारा 7 पी.सी. एक्ट व 308 (2) भारतीय न्याय संहिता, 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के बाद, उनके पलवल स्थित सरकारी निवास की तलाशी के दौरान अलमारी से कुल 3 लाख रुपये नकद राशि भी बरामद की गई है। शिकायतकर्ता ने राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरुग्राम को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि वह मनोहर, धीरज और सुभाष निवासी पलवल के साथ मिलकर लगभग तीन महीने से सनराइज ट्रामा अस्पताल, पलवल चला रहे हैं। डॉ. जय भगवान, जो पलवल में सीएमओ के पद पर कार्यरत हैं, लगातार उनके अस्पताल के संचालन में कमी बताकर उसे बंद करने की धमकी दे रहे थे।
  • उन्होंने अस्पताल चलाने के एवज में 15 लाख रुपये की मांग की थी, यह कहते हुए कि उन्हें आगे अधिकारियों को पैसे देने होते हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार, लगभग 20 दिन पहले उसने डॉ. जय भगवान को उनके सरकारी घर पर 6 लाख रुपये दिए थे और 2 जुलाई 2025 को भी 1 लाख रुपये नकद दिए थे। डॉ. जय भगवान अब उनसे बकाया 8 लाख रुपये नकद रिश्वत की मांग कर रहे थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके पास आज केवल 1 लाख रुपये का ही इंतजाम हो पाया था, जो उसे डॉ. जय भगवान को देना था। इस शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरुग्राम की टीम ने डॉ. जय भगवान को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रमुख ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी उनसे सरकारी कार्य करने के एवज में रिश्वत की मांग करता है, तो इसकी सूचना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हरियाणा के टोल फ्री नंबर 1800-180-2022 और 1064 पर दी जा सकती है।

 

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

News Editor- (Jyoti Parjapati)

Check Also

First case filed : उत्तराखंड से कड़ा संदेश, मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद ऑपरेशन कालनेमि के तहत कांवड़ियों पर पहला मुक़दमा दर्ज़ ?

First case filed : उत्तराखंड से कड़ा संदेश, मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद ऑपरेशन कालनेमि के तहत कांवड़ियों पर पहला मुक़दमा दर्ज़ ?

First case filed : उत्तराखंड से कड़ा संदेश, मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद ऑपरेशन कालनेमि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *