भोपाल जिला पंचायत सामान्य प्रशासन एवं साधारण सभा की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने विभागों के अधिकारियों को जनहितेषी मुद्दों पर घेरा

- विनय मेहर ने कहा~ शिक्षा एवं स्वास्थ्य के मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
- जिला पंचायत उपाध्यक्ष मोहन सिंह जाट ने खनन अधिकारी नागले को अवैध खनन मामले में सुनाई खरी खोटी
- आज कई महीनो बाद भोपाल जिला पंचायत सभागार में सामान्य प्रशासन एवं साधारण सभा की बैठक संपन्न हुई
- हम आपको बता दें कि प्रशासनिक तबादलों के बाद भोपाल जिला पंचायत में पहली बार साधारणसभा की बैठक हुई बैठक की शुरुआत में
- जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारी एक दूसरे से रूबरू हुए इसके बाद बैठक शुरू हुई
- बैठक में कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे शिक्षा के को लेकर विनय मेहर ने कहा मेरे जिला पंचायत क्षेत्र में कई स्कूल ऐसे हैं जिनके भवन जर्जर और कमजोर है और छतो से पानी टपक रहा है ग्राम बरखेड़ा याकूब पथरिया ग्राम में पांचवी आठवीं कक्षा के बच्चे ऐसे जर्जर भवनो में पढ़ाई करने के लिए मजबूर है अगर कभी कुछ हादसा हुआ तो इसका जिम्मेदार कौन होगा मैहर ने कहा कि मैं 20 से 25 साल पुराने स्कूल के भवनों का जिक्र पहले भी कई बैठकों में कर चुका हूं लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया है अगर कभी कोई हादसा होता है तो इसके जिम्मेदार शिक्षा विभाग के अधिकारी होंगे ग्राम हिनोतिया घाट संजय सागर बांध में डूबने से वहां का स्कूल भी डूब क्षेत्र में चला गया है
- लेकिन आज तक वहां स्कूल भवन नहीं बना है वहां के सैकड़ो बच्चे शिक्षा से वंचित हैं मैहर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में सड़कों से मंजरे टोलो को जोड़ने की बात कही मेहर ने कहा कि मेरे क्षेत्र में कई ग्राम मजरे टोले ऐसे हैं जहां आज भी पक्की सड़क नहीं पहुंची है मेहर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों को लिखित में अवगत कराया मेहर में कहा बैरसिया में एकमात्र सिविल अस्पताल लेकिन इलाज के नाम पर शून्य मजबूरी में क्षेत्र के लोगों को प्राइवेट अस्पताल में इलाज करना पड़ता है मेहर में वन विभाग के अधिकारियों को लताड़ा और कहा ग्राम खेतवास पथरिया जूना पानी और भी ऐसे कई गांव है
- गांव का गरीब मजदूर सुबह 3:00 बजे से उठकर तेंदू पत्ता तोड़ने जंगल जाता है और आज तक उसको उसे तेंदू पत्ते की मजदूरी नहीं मिली है उनको उनकी बकाया राशि का भुगतान होना चाहिए जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह जाट ने कहा खनन मामले में नागले करवा रहे हैं अवैध खनन मेरे पास उसके सबूत है सरकार पेड़ पौधे लगवाती है और नागले उन पेड़ पौधों को कटवाकर अवैध खनन करवा रहे हैं उन पर कार्यवाही होनी चाहिए विक्रम भालेशवर ने कहा बैरसिया में बगैर लेनदेन के मनरेगा का भुगतान नहीं होता है इसकी जांच करें जो भी दोषी हो उस पर कार्रवाई करें
- विधायक प्रतिनिधि दीपक गुर्जर ने कहा बहराबल से बरखेड़ी देव की सड़क 5 वर्ष पहले स्वीकृत हुई ठेकेदार की लापरवाही से सड़क आज तक नहीं बन पाई उसको जल्द से जल्द पूरी करें ठेकेदार लापरवाही करता है तो उसको ब्लैकलिस्टेड करें जनपद पंचायत फंदा के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सीईओ जिला तिवारी के बीच एसडीएम को लेकर नोक झोंक हुई जनपद अध्यक्ष ने कहा फंदा और बैरसिया एसडीएम को बैठकों में बुलाना चाहिए ताकि हम जनहित की बात उनके सामने रख सकें हम आपको बता दें कि जिला पंचायत पंचायती राज व्यवस्था की महत्वपूर्ण कड़ी होती है और ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों के अधिकतम कार्य जिला पंचायत से ही स्वीकृत होते हैं
- जिला पंचायत की अंडर कई विभाग आते हैं जैसे लोग स्वास्थ यंत्रिकी विभाग स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग उद्यानिकी विभाग वन विभाग मत्स्य विभाग जैव विविधता कृषि विभाग लोक निर्माण विभाग आदिम जाति विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग ऐसे कई विभाग हैं जो जिला पंचायत के अंडर में आते हैं बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष मोहन सिंह जाट जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर विक्रम भालेश्वर देव कुवंर अनिल हाडा इंदिरा अशोक मीणा रश्मि भार्गव गंगा मालवीय एवं जिला पंचायत की सीईओ इला तिवारी उपस्थित रहीं आज की बैठक जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रामकुवंर नवरंग सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में संपन्न हुई
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)