“The Great Khali” : अधिकारियों ने ”द ग्रेट खली” को भी दी मात घंटेभर में गटक गए 13 किलो काजू-बादाम पी लिया 2 किलो घी

- यह खबर इंडियन रेसलर ”द ग्रेट खली” पढ़ लें तो दंग रह जाएं और कहें कि ”अधिकारियों ने तो मुझे भी मात दे दी!?” दरअसल, शहडोल जिले में हुए स्कूल पेंट घोटाले के बाद अब काजू-बादाम घोटाला सामने आया है मजे की बात यह है कि पानी बचाने का ज्ञान देने ग्रामीणों के बीच पहुंचे अधिकारी करीब घंटेभर में ही 13 किलो काजू-बादाम खाने के साथ ऊपर से 2 किलो घी अलग पी गए और सरकार के नाम 24 हजार रुपए का बिल फाड़ दिया दरअसल, शहडोल जिले के गोरपारू ब्लॉक की भदावाही ग्राम पंचायत में जलगंगा संवर्धन अभियान के तहत 25 मई को झुंझा नाला के स्टॉप डैम पर जल चौपाल लगाई गई थी
- इस चौपाल में कलेक्टर के साथ तमाम अधिकारी और ग्रामीण शामिल हुए इस दौरान ग्रामीणों ने पसीना बहाकर श्रमदान किया और अफसरों ने फोट खींचाई की रस्म अदायगी भी की इस दौरान अधिकारी ग्रामीणों को जल बचाने के साथ जल स्त्रोतों के संबंध में जागरूकता संदेश भी देते नजर आए ग्रामीण इस संदेश से कितने जागरूक हुए यह तो शोध का विषय है, लेकिन घंटेभर के इस आयोजन का जो बिल फटा उसे देख हर कोई हैरत में है. इन अधिकारियों की आवभगत में 5-5 किलो काजू-बादाम के साथ 3 किलो किशमिश, 2 किलो घी तो पेश की ही गई,
“The Great Khali” : अधिकारियों ने ”द ग्रेट खली” को भी दी मात घंटेभर में गटक गए 13 किलो काजू-बादाम पी लिया 2 किलो घी - वहीं बिस्किट, नमकीन, दूध, चाय, केला, अनार, सेव, अंगूर, चावल, तेल तक इस चौपाल में लाना बताए गए, जिसकी कुल कीमत 24 हजार रुपए बताई गई अकेले काजू, किशमिश, घी और चाय-नाश्ते में ही 19 हजार रुपए फूंक दिए गए और बाकी 5 हजार फल, चावल, तेल-घी में जोड़ दिए जल संरक्षण की इस ”वीआईपी थाली” की कल्पना कर हर कोई हैरत में है इस हैरतअंगेज कारनामे के बारे में जब मीडिया ने शहडोल जिला पंचायत के एडिशन सीईओ से पूछा तो वे बोले कि ”चाय-नाश्ते की व्यवस्था तो थी, लेकिन काजू-बादाम के बिल की जानकारी मुझे नहीं है, मैं दिखवाता हूं ” अब सवाल यह है कि क्या सिर्फ दिखवा लेने से इतिश्री कर ली जाएगी या जिम्मेदारों पर कोई कार्रवाई भी होगी ?
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)