Lost 4 wickets : लॉर्ड्स टेस्ट : मुश्किल में भारतीय टीम, 193 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 58 रनों पर 4 विकेट गंवाए ?

Lost 4 wickets : लॉर्ड्स टेस्ट : मुश्किल में भारतीय टीम, 193 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 58 रनों पर 4 विकेट गंवाए

Lost 4 wickets : लॉर्ड्स टेस्ट : मुश्किल में भारतीय टीम, 193 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 58 रनों पर 4 विकेट गंवाए
Lost 4 wickets : लॉर्ड्स टेस्ट : मुश्किल में भारतीय टीम, 193 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 58 रनों पर 4 विकेट गंवाए

 

  • लॉर्ड्स। लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम संकट में है। इंग्लैंड के दिए 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने महज 58 रनों पर अपने 4 विकेट गंवा दिए। चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद थे। 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल फिर फ्लॉप रहे और बिना खाता खोले लौट गए। करुण नायर 14 रन, कप्तान गिल 6 रन और नाइट वॉच मैन के रूप में आए आकाश दीप 1 रन बनाकर आउट हो गए।
  • भारतीय टीम के लिए एकमात्र अच्छी बात यह है कि केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद हैं। 47 गेंद की पारी में राहुल ने 6 चौके लगाए हैं। पांचवें दिन भारतीय टीम के लिए राहुल की भूमिका महत्वपूर्ण होने वाली है। राहुल के साथ-साथ ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा का रोल भी अहम होने वाला है। दोनों ने इस सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी की है। भारत को जीत के लिए 135 रनों की जरूरत है। इंग्लैंड की तरफ से ब्रायडन कार्स ने 2 जबकि जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने 1-1 विकेट लिए।
  • इससे पहले भारतीय टीम के गेंदबाजों ने इंग्लैंड को महज 192 रनों पर समेट कर टीम की जीत के लिए आदर्श भूमिका बनाई। इंग्लैंड की दूसरी पारी में भारतीय स्पिनर वाशिंगटन सुंदर सबसे बड़ा खतरा बनकर उभरे। सुंदर ने 4 विकेट लेकर इंग्लैंड को 192 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई थी। जसप्रीत बुमराह और सिराज ने 2-2 जबकि रेड्डी और आकाश दीप ने 1-1 विकेट लिए थे। वहीं, भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमें अपनी पहली पारी में 387 रनों पर सिमट गई थीं।
  • टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने जो रूट की शतकीय पारी के दम पर 387 रन बनाए थे। जबकि भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए थे। भारत ने भी अपनी पहली पारी में केएल राहुल के शतक एवं पंत और जडेजा के अर्धशतक के दम पर 387 रन बनाए थे

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

News Editor- (Jyoti Parjapati)

Check Also

DPL :  में भिड़ गए नीतीश राणा और दिग्वेश राठी, झगड़ा छुड़ाने में अंपायर को आए पसीने ?

DPL :  में भिड़ गए नीतीश राणा और दिग्वेश राठी, झगड़ा छुड़ाने में अंपायर को आए पसीने ?

DPL :  में भिड़ गए नीतीश राणा और दिग्वेश राठी, झगड़ा छुड़ाने में अंपायर को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *