अनदेखी खबर . राजकुमार श्रीवास्तव संवाददाता फतेहपुर
DM Chamber: एसडीएम के अभद्रता करने पर अधिवक्ताओं ने किया घेराव ?
- फतेहपुर। एसडीएम द्वारा एक युवा अधिवक्ता से अभद्रता करने के मामले में मांगलवार को अधिवक्ताओ ने कलेक्ट्रेट में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओ ने डीएम चेम्बर में एडीएम और एसडीएम से मुलाक़ात कर विरोध दर्ज कराया। अधिकारीयों के खेद प्रकट करने पर अधिवक्ता शांत हुए। इस मौके पर मणि प्रकाश दुबे, शाश्वत गर्ग, रविंद्र यादव, मयंक, उपेंद्र, मुलायम सिंह, दीपक गुप्ता समेत सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहें।
DM Chamber: एसडीएम के अभद्रता करने पर अधिवक्ताओं ने किया घेराव ?
- समाचार पत्र में प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेते हुए आज दिनाँक 24/9/24 को प्रातः 10 बजे इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के संयोजकत्व में चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा औंग के पास बिंदकीफारम,जाड़े का पुरवा,बेनीखेड़ा,सदनहा, मल्हुखेड़ा,बेरीनारी,बड़ाखेड़ा गांव के लोग जो बाढ़ के पानी के कारण राहत शिविर में जीवनयापन कर रहे हैं ऐसे लोगों को राहत सामग्री 77 तिरपाल,21 टीशर्ट,10 बाल्टी,25 साड़ी,30 चादर,खाद्य सामग्री,साबुन इत्यादि अचलेश सिंह तहसीलदार व अरविंद कुमार नायब तहसीलदार की उपस्थिति में प्रदान कर अल्प सहायता की गई।सभी ग्रामीण राहत सामग्री पाकर डॉ अनुराग व उनके सहयोगियों को आशीर्वाद प्रदान कर रहे थे।इस अवसर पर संग्रह अमीन सूरज प्रसाद मिश्रा,लेखपाल शुभम सिंह,अनूप अवस्थी,रामबाबू,रामसिंह सहित प्रमुख सहयोगी चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ,हिमांशु श्रीवास्तव आजीवन सदस्य इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उपस्थित रहे।
DM Chamber: एसडीएम के अभद्रता करने पर अधिवक्ताओं ने किया घेराव ?
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का एक प्रतिनिधि मण्डल किसान समस्याओं को लेकर हमारे राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री धर्मेंद्र मालिक जी वा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मांगेराम राम त्यागी जी के नेतृत्व में देश के कृषि मंत्री वा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी से की मुलाकात कृषि किसान के विकास संबंधी बहुत से सुझाव रखे जिस पर कृषि मंत्री जी ने कार्य को परनीत करने का पूर्ण विश्वास दिलाया जय जवानी जय किसानी किसान मसीहा राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री राजेश सिंह चौहान जी जिंदाबाद https://andekhikhabar.com/rule-by-battalion/