अनदेखी खबर . राजकुमार श्रीवास्तव संवाददाता फतेहपुर
Rule by battalion: एनसीसी के कैडेट्स ने चलाया ओम् घाट में स्वच्छता अभियान ?
- एनसीसी के कैडेट्स ने चलाया ओम् घाट में स्वच्छता अभियान फतेहपुर । 60 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहपुर के कमान अधिकारी कर्नल बृजेश पठानिया के निर्देशन में ए.एस. इंटर कॉलेज फतेहपुर के एनसीसी कैडेट्स द्वारा गंगा नदी के तट पर स्थित ओम् घाट में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। बटालियन द्वारा शासन की मंशा के अनुरूप स्वच्छता पकवाड़ा मनाया जा रहा है। इसकी थीम है स्वभाव स्वच्छता… संस्कार स्वच्छता इसी क्रम में आज ए.एस. इंटर कॉलेज के कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट धीरज राठौर विद्यालय के कैडेटों को लेकर ओम् घाट भिटौरा पहुंचे । वहां बड़ी मात्रा में पुरानी मूर्तियां, कपड़े,पॉलिथीन में भरकर पूजन सामग्री लोगों द्वारा घाट पर किनारे छोड़ी गई थी। https://andekhikhabar.com/to-s-s-b/
Rule by battalion: एनसीसी के कैडेट्स ने चलाया ओम् घाट में स्वच्छता अभियान ?
- घाट के बगल में स्थित भोले बाबा के मंदिर के आसपास, जहां श्रद्धालु बैठते हैं वहां भी पर्याप्त मात्रा में प्लास्टिक की थाली, गिलास लोगों द्वारा छोड़े गए थे। सर्वप्रथम एनसीसी के कैडेट्स ने घाट में झाड़ू लगाकर वहां स्नान कर रहे हैं श्रद्धालुओं को स्वच्छता अभियान के लिए जागरूक किया ।उसके पश्चात आश्रम के कर्ताधर्ता श्री विज्ञानानंदजी महाराज के सहयोग से ट्रैक्टर ट्राली मंगवाकर वहां फैले हुए कचरे को सभी कैडेटों ने मिलजुल कर साफ किया । सभी कैडेटों ने मिलकर मंदिर परिसर के बाहर फैले हुए कचरे को झाड़ू लगाकर एकत्र किया और पूरा कचरा ट्राली में भरकर हटवाया गया। उसके उपरांत मार्ग के बगल में श्रद्धालुओं द्वारा जो पुरानी मूर्तियां, पूजन सामग्री पॉलिथीन में भरकर रखी गई थी, वह सब भी उठाकर ट्राली में लदवाई गई । https://www.youtube.com/redirect?event=channel_description&redir_token=QUFFLUhqa0dwSmM1bHVUUmE3Ml9MdE5HUEtYR2prNVJDZ3xBQ3Jtc0ttb2V3ZFd0c0plbjdIdUltYnQ2LUI2aEU5RGljdEZ4WGw3WHFLd2lvTjBnVmRBR3FRekVsNVNoS1ZmdTRMMmtLYTZpbTBOZjN0TkNvZW9Cbk9DSjFzMTNpUEE1REE0LXVpc3pZS3dydWlEek9zdDZzQQ&q=https%3A%2F%2Fwww.atozcrimenews.co.in%2F
Rule by battalion: एनसीसी के कैडेट्स ने चलाया ओम् घाट में स्वच्छता अभियान ?
- इस कार्य में शासन द्वारा घाट पर लगाए हुए स्वच्छता कर्मियों ने भी सहयोग प्रदान किया। घाट में उपस्थित विश्व नदी दिवस मना रहे गंगा समग्र के कार्यकर्ताओं ने भी एनसीसी कैडेट्स का सहयोग एवं उत्साहवर्धन किया । गंगा समग्र के कार्यकर्ता श्री दिनेश श्रीवास्तव ने बच्चों को धार्मिक ग्रंथो में वर्णित गंगा नदी की विशेषताओं से परिचित कराया । एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट धीरज राठौर ने स्वच्छता कार्यक्रम के उपरांत वहां उपस्थित श्रद्धालुओं को घाट पर कचरा ना फेंकने का संदेश दिया । https://www.instagram.com/kanpuriya_nukkad/reel/C-enlpfPde6/