अनदेखी खबर . गणेशी पंवार संवाददाता हापुड़
Nation Mahatma Gandhi : गांधी जयन्ती के अवसर पर 17 बालिकाओं को 5000 रुपये/- का चेक देकर सम्मानित किया?
- दिनांक 02.10.2024 को विकास भवन हापुड़ सभागार कक्ष में जिलाधिकारी महोदया हापुड़ निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ के निर्देशन में मा0 विधायक सदर हापुड़ की अध्यक्षता में गांधी जयन्ती के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जनपद की हाईस्कूल और इण्टरमिडिएट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली कुल 17 बालिकाओं को 5000 रुपये/- का चेक, मेडल व शील्ड देकर बालिकाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें बेटियां भी अपने पैरों पर खड़ी होकर परिवार, समाज एवं देश का नाम रोशन करें। https://youtu.be/Gpi58i45fkE
Nation Mahatma Gandhi : गांधी जयन्ती के अवसर पर 17 बालिकाओं को 5000 रुपये/- का चेक देकर सम्मानित किया?
- कार्यक्रम में श्री हिमान्शु गौतम मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, श्रीमती स्मिता सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी, जनपद हापुड़ के प्रधान, सफाई कर्मी, जिला प्रोबेशन कार्यालय से पंकज यादव, मनीष द्विवेदी, अमित कुमार, रिंकु सिंह, हुमा, रविन्द्र कुमार, रोहित, राकेश कुमार आदि मौजूद रहें। महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, तथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की जानकारी दी गयी । जिला प्रोबेशन अधिकारी, कार्यालय जिला प्रोबेशन अधिकारी, हापुड़।
पत्रांक १०५ /जि0प्रो0का0/ प्रेस विज्ञप्ति / 2024-252 दिनांक 10/24 प्रतिलिपिः–निम्मनलिखित सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित-
1. निदेशक महिला कल्याण विभाग उ0प्र0 लखनऊ।
2. जिलाधिकारी महोदया, हापुड़।
3. मुख्य विकास अधिकारी, हापुड़।
4. जिला
अधिकारी, हापुड़ सूचना को इस अनुरोध के साथ की उपरोक्त कार्यक्रम की प्रेस विज्ञप्ति दैनिक समाचार पत्रों में निःशुल्क प्रकाशित कराने का कष्ट करें। जिला प्रोबेशन अधिकारी, हापुड़। https://youtu.be/ekvyBzk91Zc
Nation Mahatma Gandhi : गांधी जयन्ती के अवसर पर 17 बालिकाओं को 5000 रुपये/- का चेक देकर सम्मानित किया?
- उल्लास-उमंग के त्योहारी माहौल में सब मिलकर करें प्रयास, ताकि न हो कोई अप्रिय घटना: मुख्यमंत्री* नवरात्र से छठ तक 24×7 अलर्ट रहे पुलिस और प्रशासन: मुख्यमंत्री बीते वर्षों से सबक लेकर बनाएं कार्ययोजना, बढ़ानी होगी पुलिस पेट्रोलिंग: मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री का निर्देश, अगले दो दिन में दुर्गा पूजा कमेटियों से संवाद करें, आस्था को आहत करने वाली न हो कोई घटना मुख्यमंत्री का निर्देश, सड़क खोद कर पंडाल न बनाया जाए, पंडाल बनाते समय यातायात की सुगमता का रखें ध्यान दीपावली से पहले उज्ज्वला योजना के हर लाभार्थी के घर पर होगा निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर: मुख्यमंत्री त्योहारों में होंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, मुख्यमंत्री का निर्देश, बीट सिपाही-हल्का इंचार्ज से लेकर वरिष्ठ अधिकारी सड़कों पर उतरे, आम जन को हो सुरक्षा का अहसास वरासत, नामांतरण, पारिवारिक बंटवारा, पैमाइश से जुड़े मामलों के निस्तार में न हो देरी, तत्काल हो समाधान मुख्यमंत्री का निर्देश, पर्व-त्योहारों पर ग्रामीण रूट पर बढ़ाएं बसें, सड़क पर न दिखें डग्गामार, खस्ताहाल बसें रेलवे ट्रैक को बाधित करने के प्रयासों में बड़ी साजिश की आशंका, चौकीदार जैसे इंटेलिजेंस सिस्टम को सक्रिय बनाना जरूरी: मुख्यमंत्री https://andekhikhabar.com/deoband-saharanpur/