Appeal for cooperation : गांव इटहरा की युवती स्वाती मौर्य हुई लापता, तलाश में जुटा परिवार – सहयोग की अपील

जौनपुर जनपद के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इटहरा से एक युवती के लापता होने का मामला सामने आया है, जिससे परिवार और क्षेत्र में चिंता का माहौल बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वाती मौर्य, पुत्री राजेश मौर्य, निवासी ग्राम इटहरा, दिनांक 22 जुलाई 2025 को शाम लगभग 4:00 बजे घर से नाराज होकर कहीं चली गई और तब से अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों ने स्वाती को हर संभावित स्थान पर खोजने का प्रयास किया, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
परिजनों का कहना है कि स्वाती का किसी बात को लेकर परिवार से मनमुटाव हो गया था, जिसके चलते वह घर से अचानक निकल गई। घर से जाते समय उसने किसी को कुछ बताया भी नहीं और न ही कोई पत्र या सूचना छोड़ी, जिससे उसका इरादा या गंतव्य स्थान स्पष्ट हो सके। युवती के मोबाइल का भी कोई सुराग नहीं लग पा रहा है, जिससे उसकी लोकेशन ट्रेस करना मुश्किल हो रहा है। परिजन उसकी सलामती को लेकर बेहद चिंतित हैं और उसकी सकुशल वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं।
स्वाती की गुमशुदगी की रिपोर्ट मुंगराबादशाहपुर थाने में दर्ज कर ली गई है और पुलिस द्वारा सक्रिय रूप से खोजबीन की जा रही है। थाना अध्यक्ष एवं पुलिस टीम स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है तथा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि युवती के मूवमेंट की कोई जानकारी मिल सके। इसके अतिरिक्त, आस-पास के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, और होटलों में भी तलाश की जा रही है।
जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने आम नागरिकों से भी सहयोग की अपील की है। यदि स्वाती मौर्य किसी भी स्थान पर दिखाई दे या उसकी कोई जानकारी प्राप्त हो, तो कृपया तुरंत निम्नलिखित संपर्क सूत्रों पर सूचित करें:
-
प्रभारी निरीक्षक, मुंगराबादशाहपुर – 9454403610
-
मीडिया सेल – 9454457684
-
परिजन का संपर्क – 6390284820
स्वाती के लापता होने की खबर सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि किसी न किसी माध्यम से उसकी जानकारी जल्द प्राप्त हो सकेगी। परिजनों ने अपील की है कि यदि किसी सज्जन को वह कहीं दिखाई दें, तो कृपया तुरंत संपर्क कर उन्हें अवगत कराने का कष्ट करें, ताकि बेटी को सुरक्षित वापस लाया जा सके। ऐसी परिस्थितियों में समाज के हर नागरिक का सहयोग अत्यंत आवश्यक होता है।
गुमशुदा स्वाती मौर्य की उम्र लगभग 18-20 वर्ष है, रंग गोरा, लंबी कद-काठी, और उसने गुमशुदगी के समय पारंपरिक पोशाक पहन रखी थी। प्रशासन और परिवार की ओर से यह संदेश जनहित में साझा किया जा रहा है।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)