Young shuffle : जेट इंजन पर अमेरिका, सिंधु पर पाकिस्तान को धोया, पीएम मोदी ने भ्रूणहत्या, किसान, जवान साधा

नई दिल्ली
देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से किसानों, जवानों और युवाओं को साधा। उन्होंने जवानों की बात करते हुए जहां पाकिस्तान को जमकर लताड़ा। वहीं, सिंधु के पानी का जिक्र कर पीएम ने किसानों के हक की बात की। उनकी बात पर गृहमंत्री अमित शाह ताली बजाते नजर आए। मोदी ने कहा- ‘भारत ने तय कर लिया है खून और पानी एकसाथ नहीं बहेगा। अब देशवासियों को भलीभांति पता चला है कि सिंधु का समझौता कितना अन्यायपूर्ण और कितना एकतरफा है। उन्होंने युवाओं से स्वदेशी फाइटर जेट इंजन बनाने की बात करके अमेरिका को भी संदेश दे दिया। वहीं, सेमीकंडक्टर की बात करके चीन को भी साधा। आइए-समझते हैं।

किसानों की बात करके पाकिस्तान को कोसा
- प्रधानमंत्री ने कहा-भारत की नदियों से निकलता पानी दुश्मनों के खेत को सींच रहा है। मेरे देश के किसान और मेरे देश की धरती पानी के बिना प्यासी है। ये ऐसा समझौता था कि जिसने पिछले 7 दशक से मेरे देश के किसानों का अकल्पनीय नुकसान किया है। हिंदुस्तान के हक जो पानी है, उसपर अधिकार सिर्फ और सिर्फ हिंदुस्तान का है। हिंदुस्तान के किसानों का है। भारत कतई सिंधु समझौते के स्वरूप के दशकों तक सहा है लेकिन अब उस स्वरूप को आगे नहीं सहा जाएगा। किसान हित में राष्ट्रहित में ये समझौता हमें मंजूर नहीं है।
जवानों पर कहा-भारत परमाणु युद्ध की धमकी नहीं सहेगा
- पीएम मोदी ने अपने भाषण में जवानों की हौसलाआफजाई करते हुए कहा कि आत्मनिर्भरता के चलते भारत का ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा। अपना सामर्थ्य बनाए रखने के लिए आत्मनिर्भरता जरूरी है। हमने ऑपरेशन सिंदूर में दुश्मन देश के कई आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए। उनको हमारे हथियारों तक का पता नहीं चला। अब भारत परमाणु हमले की धमकी नहीं सहेगा। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान कई बार परमाणु युद्ध की धमकी दे चुका है। खुद पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर भी अमेरिका दौरे पर परमाणु हमले की धमकी दे चुके हैं।
युवाओं को कहा-अपना जेट इंजन बनाएं
- पीएम मोदी ने युवाओं से कहा, हम स्पेस में हम अपने दम पर गगनयान की तैयारी कर रहे हैं। अपने बलबूते पर हम अपना स्पेस स्टेशन बनाने पर काम कर रहे है। पिछले दिनों स्पेस में जो रिफॉर्म किए गए हैं हमारे देश में 300 से ज्यादा स्टार्टअप काम कर रहे हैं। इसमें हजारों नौजवान पूरे सामर्थ्य के साथ जुटे हैं, ये हमारे देश के नौजवानों के प्रति विश्वास। लाल किले की प्राचीर से भारत को इंजन देने में आनाकानी करने वाले अमेरिका को संदेश देते हुए पीएम ने कहा- युवा वैज्ञानिकों, इंजीनियर, युवाओं को आह्वान है अपना मेड इन इंडिया फाइटर जेट के लिए जेट इंजन हमारा होना चाहिए। क्या समय की मांग नहीं है कि रिसर्च और डिवेलपमेंट में और ताकत लगाए, हमारे अपने पेटेंट हो, सस्ती से सस्ती और सबसे कारगर नई दवाइयों की खोज हो। देश का भाग्य बदलना है, आपका सहयोग चाहिए। दरअसल, अमेरिका और फ्रांस जैसे देशों ने भारत को अपना जेट इंजन देने में काफी मुश्किलें खड़ी की हैं।
सेमीकंडक्टर के बहाने चीन और अमेरिका पर निशाना
- पीएम मोदी ने चीन और अमेरिका को संकेतों ही संकेतों में ही जमकर सुनाया। उन्होंने कहा-सेमीकंडक्टर को लेकर फाइलें शुरू हुईं 50-50 साल पहले फैक्टरी का विचार चालू हुआ। आप जानकर हैरान हो जाएंगे, आज सेमीकंडक्टर जो पूरी दुनिया का ताकत बन गया है। 50-50 साल पहले वो विचार वो फाइलें लटक गई, अटक गईं। सेमीकंडक्टर के विचार की ही भ्रूण हत्या हो गई, हमारे बाद कई देश सेमीकंडक्टर में आज महारत हासिल करके दुनिया में अपनी ताकत दिखा रहे हैं। सेमीकंडक्टर के लिए आज अमेरिका और चीन आपस में भिड़े हुए हैं। भारत में भी सेमीकंडक्टर के ज्यादा से ज्यादा कारखाने लग रहे हैं।
क्या है सेमीकंडक्टर, जिसके बारे में पीएम मोदी ने किया जिक्र
- इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के जरूरी कंपानेंट्स में से एक अर्धचालक यानी सेमीकंडक्टर है, जिसे एकीकृत सर्किट (IC) भी कहा जाता है। सेमीकंडक्टर माइक्रोचिप्स आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, यातायात, स्वास्थ्य सेवा, सैन्य प्रणाली, संचार को सक्षम बनाते हैं।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)
सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q
YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/
Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_c
अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता