Caught In The Fireworks: मातम में बदली दीपावली की खुशियां, बुझ गया घर का चिराग ?

अनदेखी खबर . दीपक कुमार संवाददाता शामली

Caught In The Fireworks: मातम में बदली दीपावली की खुशियां, बुझ गया घर का चिराग ?

Caught In The Fireworks: मातम में बदली दीपावली की खुशियां, बुझ गया घर का चिराग ?
Caught In The Fireworks: मातम में बदली दीपावली की खुशियां, बुझ गया घर का चिराग ?
  • दिपावली के मोके पर पटाखें की चपेट मे आने से 8 वर्षीये बालक की मौत परिजनों मे मचा कोहराम सहारनपुर( तीतरो) कस्बे मे 8 वर्षीय बालक घर पर पटाखे जला रहा था तभी अचानक गले पर पटाखा लगने से वंश घायल हो गया, परिजनों ने अनंन फानन में प्राइवेट चिकित्सा के यहां दिखाया डॉक्टर ने बालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला रेफर कर दिया जहा परिजन इलाज के लिए बालक को ले जाते हुए रास्ते में ही मौत हो गयी दिपावली के मोके पर यह दुखद घटना घटी जहां लगभग 8 साल के बच्चे की मौत पटाखे की चपेट में आने से हुई, मृतक 8 वर्षीय बालक वंश पुत्र लाला कस्बा तीतरो की है घटना यह घटना परिजनों के लिए एक बड़ा सदमा है और परिवार के बीच कोहराम मच गया है, इस घटना से ऐक बार फिर से पटाखों के खतरों का ध्यान दिलाया है खासकर बच्चों के लिए दीपावली जैसे त्योहारों पर पटाखों की बिक्री और उपयोग पर सख्त निगरानी की आवश्यकता है, ताकि ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं न हों।

Caught In The Fireworks: मातम में बदली दीपावली की खुशियां, बुझ गया घर का चिराग ?

 

  • आज दिनांक 02 नवंबर 2024 को समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा सरदार देविन्दर सिंह खालसा जी द्वारा आयोजित मीरापुर उपचुनाव के ग्राम शुक्रताल मैं चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया|| कार्यक्रम की अध्यक्षता मीरापुर के जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी श्री जिया चौधरी जी व संचालन जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा अब्दुल कुरैशी साहब ने किया|| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा शकीलनदवी साहब, विधायक नगीना (पूर्व मंत्री) उत्तर प्रदेश सरकार माननीय मनोज पारस जी मौजूद रहे||

  • जनसभा में सभी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने में अपनी अपनी बात रखी विधायक नगीना पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार माननीय मनोज पारस जी ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार पिछड़ों दलितों अल्पसंख्यकों के आरक्षण को खत्म करने का काम कर रही है भाजपा सरकार संविधान को भी खत्म करने का काम कर रही है समाजवादी पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी पीडिए के तहत पिछड़ा अल्पसंख्यकों के साथ-साथ दलितों को सम्मान देने और दिलाने का कार्य कर रहे हैं विधायक नगीना (पूर्व मंत्री) माननीय मनोज पारस जी ने सभी सम्मानित ग्राम वासियों से आने वाली तारीख 13 नवंबर को एक-एक वोट साइकिल के सामने वाला बटन दबाकर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती #सुम्बुल राणा पुत्रवधु पूर्व सांसद #कादिर राणा जी को भारी बहुमतों से जीताने कि अपील की ||
  • इस दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष बिजनौर शेख जाकिर हुसैन साहब, माननीय विधायक चांदपुर श्री स्वामी ओमवेश जी, जयप्रकाश चंदेल जी प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी, बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी उत्तर प्रदेश , भूरे सिंह जी प्रदेश सचिव एससी एसटी प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी,शमशाद रशीद माहिगीर राष्ट्रीय सचिव अल्पसंख्यक सभा उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी, मोहम्मद इमरान साहब पूर्व एमएलसी प्रतिनिधि, डॉक्टर रहमान साहब, मौलाना नजर मोहम्मद साहब प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा समाजवादी पार्टी, समाजवादी पार्टी, के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहें ||

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
andekhikhabar57@gmail.com
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

 

Check Also

United Nations : संस्था के राष्ट्रीय अधिवेशन में पूरे जोश के साथ पहुंची हापुड़ की टीम मिला सम्मान ?

  अनदेखी खबर . गणेशी पंवार संवाददाता हापुड़ United Nations : संस्था के राष्ट्रीय अधिवेशन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *