Monster : रिटार्यड DSP को रस्सी से बांधकर पीटा, छाती पर बैठकर बरसाए थप्पड़ पैसों के लिए हैवान बने बेटे

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक रिटायर्ड डीएसपी के साथ
- उनके ही दो जवानों बेटों और पत्नी ने मारपीट की. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें डीएसपी का एक बेटा उनकी छाती पर बैठा हुआ हाथ बांधता हुआ दिख रहा है. वहीं दूसरा बेटा उनके पैर बांध रहा है और पत्नी उनसे एटीएम कार्ड छीन रही है. पिता के साथ बेटों ने ये हैवानियत उनकी रिटायरमेंट के बाद उन्हें मिले पैसों के लिए की.
- ये मामला पिछोर विधानसभा के भौंती थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां चंदावनी गांव में रिटायर्ड डीएसपी के साथ मारपीट कर उनका एटीएम कार्ड छीन कर ले जाने के मामले में पुलिस ने उनकी पत्नी समेत दोनों बेटों और ड्राइवर पर मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के मुताबिक 23 अगस्त को चंदावनी में तीन युवकों और एक महिला ने रिटायर्ड डीएसपी 62 साल के प्रतिपाल सिंह यादव के साथ मारपीट की. इस दौरान उन्हें रस्सी से बांधने का वीडियो वायरल हो रहा है.