Market Police : लाइन बाजार पुलिस ने जामताड़ा गैंग के 3 अभियुक्तों को साइबर ठगी में गिरफ्तार किया

जिला ब्यूरो चीफ एहतेशाम खान जौनपुर
- थाना लाइन बाजार पुलिस टीम साइबर ठगी करने वाले “जामाताड़ा गैंग” के 03 शातिर अर्न्तप्रान्तीय अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 01 लैपटाप, 04 मोबाइल, 05 बैंक पासबुक, 09 बैंक एटीएम कार्ड, 02 आधार कार्ड, जामा तलाशी 9550/- रुपया नकद बरामद।
श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर के दिशा निर्देशन में उ0नि0 ईशचन्द यादव मय हमराह द्वारा साइबर ठगी करने वाले “जामाताड़ा गैंग” के 03 नफर शातिर अर्न्तप्रान्तीय अपराधी को आज दिनांक-29.08.2025 को साइबर ठगी से प्राप्त पैसे व साइबर ठगी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण के साथ समय- 02.45 बजे सिटी स्टेशन के बाहर दक्षिणा होटल के पास से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक-29.08.2025 को देखभाल क्षेत्र,तलाश वांछित/वारण्टी व अपराधियों की गिरफ्तारी व रात्रि गस्त के दौरान मुखबीर खास की सूचना पर साइबर ठगी करने वाले “जामाताड़ा गैंग” के 03 शातिर अर्न्तप्रान्तीय अभियुक्तगण को साइबर ठगी से प्राप्त पैसे व साइबर ठगी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण के साथ गिरफ्तार कर उ0नि0 श्री ईशचन्द यादव द्वारा दाखिला तहरीर पर मु0अ0स0-338/25 धारा-319,318,338,336, 340,111बीएनएस व 66डी आई0टी0 एक्ट थाना लाइन बाजार,जौनपुर बनाम अर्न्तप्रान्तीय 1. आनन्द सिंह पुत्र परमानन्द सिंह निवासी ग्राम मंजौर थाना वारिसअली गंज जनपद नेवादा,बिहार 2. जितेंद्र कनौजिया पुत्र शेखू कनौजिया निवासी भंडेरी थाना केराकत जनपद जौनपुर 3 – मो0 सहीम पुत्र रिजवान शेख निवासी बरहीं नेवादा थाना फूलपुर जनपद वाराणसी के पंजीकृत हुआ है।
गिरफ्तारी का विवरणः-
दिनांक-29.08.2025 को देखभाल क्षेत्र,तलाश वांछित/वारण्टी व अपराधियों की गिरफ्तारी व रात्रि गस्त के दौरान साइबर ठगी करने वाले “जामाताड़ा गैंग” के 03 शातिर अर्न्तप्रान्तीय अभियुक्तगण को साइबर ठगी से प्राप्त पैसे व साइबर ठगी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण के साथ गिरफ्तार के साथ गिरफ्तार कर उ0नि0 श्री ईशचन्द यादव मय हमराह द्वारा साइबर ठगी की योजना बनाने की बात कर रहे थे, जिसे पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर पकड़ लिया गया।Market Police : लाइन बाजार पुलिस ने जामताड़ा गैंग के 3 अभियुक्तों को साइबर ठगी में गिरफ्तार किया ? पूछताछ का विवरणः-
- 1.अभियुक्त आनन्द सिंह पूछताछ पर बताया कि मेरा असली मोबाइल नंबर 8709867284 व 8002850071 है फर्जी मोबाइल नंबर 8102971123 व व्हाट्सएप मोबाइल नंबर फर्जी 9044751498 है, और बताया कि मैं लड़कों को पैसा कमाने का झांसा देकर के उनका पहले असली आधार कार्ड अपने फर्जी व्हाट्सएप नंबर पर मंगाता हूं फिर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर आधार कार्ड का पता बदलवा देता हूं। आधार कार्ड के पता बदल जाने पर उसे नया सिम कार्ड खरीदवाता हूँ। इसके बाद बदले हुए आधार कार्ड एवं सिम पर बैंक में खाता खुलवाकर बैंक पासबुक एटीएम और सिम ले लेता हूं, खाता खुलवाए हुए नंबरों पर पैसा मंगवाते उसे तुरंत एटीएम से निकाल लेते हैं, चूंकि जो व्यक्ति जौनपुर का रहने वाला है उसका पता बदलकर चंदौली करा देते हैं तो पता सत्यापित नहीं हो पता है।
2. अभियुक्त जितेन्द्र कन्नौजिया पूछने पर बता रहा है कि मैं महाराष्ट्र बैंक सिगरा वाराणसी के पास ही मो0 सहीम मो0न0- 9554342061 के साइबर कैफे की दुकान है, जो लोग अधिक पैसा देकर अपना पता बदलवाना चाहते हैं उनका फर्जी पता आधार कार्ड पर बनवा देता हूं। आनंद सिंह के माध्यम से व्हाट्सएप पर आधार कार्ड आता है। मैं आधार कार्ड को मो0 सहीम साइबर कैफे वाले को वाट्स एप्प पर भेज देता हूं। मो0 सहीम कूट रचित आधार कार्ड का पता बदल देते हैं।
3.अभियुक्त मो0 सहीम ने पूछने पर बताया कि मेरी सिगरा चौराहे के पास बनारस साइबर कैफ की नाम से दूकान है। मेरे मो0नं0- 9554342061 के वास्ट्स एप्प पर जितेंद्र कनौजिया पुत्र शेखू कनौजिया निवासी भंडेरी थाना केराकत जनपद जौनपुर अपने मो0 नं0-9172059010 से आधार कार्ड का पता बदलवाने के लिए डिटेल भेजते थे। मैं अपने यहाँ “हेड आफ फैमिली” के आप्सन पर जाकर कूटरचना करके कूटरचित निवास प्रमाण पत्र बनाकर उसे असली के रुपम में आधार कार्ड का पता बदल देता था।
दाखिला फर्द/गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-338/25 धारा-319,318,338,336,340,111बीएनएस व 66डी आई0टी0 एक्ट थाना लाइन बाजार,जौनपुर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1. आनन्द सिंह पुत्र परमानन्द सिंह निवासी ग्राम मंजौर थाना वारिसअलीगंज जनपद नेवादा,बिहार उम्र करीब 22 वर्ष
2. जितेन्द्र कनौजिया पुत्र शेखू कनौजिया निवासी भंडेरी थाना केराकत जनपद जौनपुर उम्र करीब 28 वर्ष
3 – मो0 सहीम पुत्र रिजवान शेख निवासी बरहीं नेवादा थाना फूलपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0स0-338/25 धारा-319,318,338,336,340,111बीएनएस व 66डी आई0टी0 एक्ट थाना लाइन बाजार,जौनपुर
बरामदगी का विवरण-
1.01 अदद लैपटाप, 04 मोबाइल, 05 अदद बैंक पासबुक, 09 अदद बैंक एटीएम कार्ड, 02 अदद आधार कार्ड, जामा तलाशी 9550 रुपया नकद, चिटबन्द मय सर्व मोहर मय नमुना मोहर
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-
1. उ0नि0 अरविन्द कुमार सिंह, प्रभारी स्वाट टीम जनपद जौनपुर।
2. उ0नि0 ईशचन्द यादव,चौकी प्रभारी चौकिया धाम ,थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर।
3. उ0नि0 राजीव मल्ल, थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर।
4. हे0का0 अनिल सिंह,थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर।
5. का0 जितेन्द्र कुमार यादव,थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर।
6. का0 धीरज सरोज,थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर।
News Editor- (Jyoti Parjapati)
सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q
YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/
Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_c
अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता