अनदेखी खबर . राजकुमार श्रीवास्तव संवाददाता फतेहपुर
lucky : गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक ने धूमधाम से मनाया फतेहपुर का 198वां स्थापना दिवस 1826 में ब्रिटिश हुकूमत ?
- 10/11/2024 फतेहपुर: गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक ने धूमधाम से मनाया फतेहपुर का 198वां स्थापना दिवस 1826 में ब्रिटिश हुकूमत ने फतेहपुर को जिले के रूप में किया था सृजन सैकड़ों वर्षों से अपने गौरवशाली इतिहास को समेटे हुए जनपद फतेहपुर को नमन करने का सौभाग्यशाली दिन आज: अध्यक्ष हेमलता पटेल
- फतेहपुर। जनपद फतेहपुर के लिए 10 नवम्बर का दिन बहुत ही गौरवशाली दिन है। ब्रिटिश काल में सन् 1826 में फतेहपुर को जिले के रूप में पहली बार पहचान मिली। गौरवशाली इतिहास को समेटे फतेहपुर जनपद का आज 198वां स्थापना दिवस है। आज गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल के अध्यक्षता में जनपद फतेहपुर के स्थापना दिवस का आयोजन कर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
lucky : गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक ने धूमधाम से मनाया फतेहपुर का 198वां स्थापना दिवस 1826 में ब्रिटिश हुकूमत ?
- बहुआ विकासखंड के सुजानपुर गांव में संगठन की महिलाओं ने अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में जनपद फतेहपुर का स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर उत्सव स्थल में रंगोली बना कर व दीपक प्रज्जवलित कर फतेहपुर स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उन्होंने फतेहपुर जिले के 198 वें स्थापना दिवस पर जनपदवासियों को बधाई देते हुए कहा कि फतेहपुर जनपद लगभग दो सदी से अपने गौरवशाली इतिहास को समेटे हुए जनपदवासियों को एक पहचान दिलाता आ रहा है। आज जनपद का 198वां स्थापना दिवस है। बाद में गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल का जन्मदिन मनाया गया।
lucky : गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक ने धूमधाम से मनाया फतेहपुर का 198वां स्थापना दिवस 1826 में ब्रिटिश हुकूमत ?
- सभी सदस्यों ने केक काटकर अपने अध्यक्ष को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के साथ स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर राजरानी दिवाकर, संयोगिता वर्मा, मधू, अमिता सिंह, सावित्री, रानी, शिवांश, सत्यम, शिवांशी आदि लोग उपस्थित रहे।
- हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
andekhikhabar57@gmail.com
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home