Ajay Kumar Sharma : वीरता बहादुरी जोश और जज्बे के लिए पहचाने जाते अजय कुमार शर्मा

मेरठ। महानिदेशक आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन उत्तर प्रदेश द्वारा
- ई०ओ०डब्लू में तैनात इंस्पेक्टर अजय कुमार शर्मा को बेस्ट विवेचक का अवार्ड देकर किया सम्मानित पुलिस विभाग में रहकर अपनी लंबी सराहनीय एवं उत्कर्ष सेवा देने वाले इंस्पेक्टर अजय कुमार शर्मा अपने आप में किसी परिचय के मोहताज नहीं है इन्होंने अपनी लंबी सर्विस में बहुत उतार-चढ़ाव और परिवर्तन देखे हैं लेकिन अपनी हिम्मत हौसले और ताकत के साथ-साथ बुद्धिमत्ता के आधार पर काम करते हुए अपनी अदम्य एवं बेहतरीन शैली का परिचय दिया है। इनके सीने पर लगे मेडल इस बात के प्रतीक हैं कि इन्होंने कर्तव्य एवं अपने फर्ज को निभाते हुए बाखुबी ड्यूटी को अंजाम दिया है इनका पूरा कैरियर उपलब्धियों एवं अच्छे कार्य से भरा पड़ा है यदि उन सब की चर्चा करने जाएं तो बहुत विस्तृत बात हो सकती है तथा वही और अब ई.ओ. डब्लू में तैनाती के दौरान इंस्पेक्टर अजय कुमार शर्मा को पुलिस महानिदेशक आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन उत्तर प्रदेश द्वारा बेस्ट विवेचक का अवार्ड देकर उन्हें सम्मानित किया है।

Ajay Kumar Sharma : वीरता बहादुरी जोश और जज्बे के लिए पहचाने जाते अजय कुमार शर्मा ?
इंस्पेक्टर अजय कुमार शर्मा को
- आज आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ई०ओ० डब्लू०), उत्तर प्रदेश में अपनी नियुक्ति अवधि के दौरान बड़ी निष्ठा, लगन, निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वहन करने पर,उनकी कुशल कार्यप्रणाली एवं अनुशासन को प्रदर्शित करता करने पर व आलोच्य अवधि में उनके द्वारा अपने दायित्वों का अत्यन्त सहजता तथा परिपक्वता के साथ निर्वहन किया एवं इसी क्रम में इनके द्वारा अपने पद के अनुरूप विभिन्न प्रकार के अति महत्वपूर्ण राजकीय कार्यों का निस्तारण भी अत्यन्त कठिन परिश्रम, कर्तव्यपरायणता एवं संवेदनशीलता के साथ समयबद्ध रूप से किया करने पर तथा अजय कुमार शर्मा के कर्तव्यपरायणता, समयबद्धता एवं अनुशासित स्वभाव सराहनीय तथा अनुकरणीय रही है वे समस्त पदीय महत्वपूर्ण राजकीय कार्यों को समय से पूर्ण करने पर उनके योगदान उच्चकोटि का भी पाया गया,जिसके लिये इंस्पेक्टर अजय कुमार शर्मा को माह अगस्त के लिये भी ‘Best Investigator of the Month’ का Reward प्रदान किया गया है तथा वही विभाग के उच्चाधिकारियों ने आशा की है
वे अपितु पूर्ण विश्वास है कि
- भविष्य में भी आप इसी प्रकार से अपनी उच्च श्रेणी की कर्तव्यपरायणता, कुशल कार्यशैली एवं दक्षता प्रदर्शित करते हुये अपने कर्तव्यों/दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा व सेवाभावना के साथ करते रहेंगे तथा उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।लेकिन संक्षिप्त में इतना ही कहना चाहेंगे कि इंस्पेक्टर अजय कुमार शर्मा पुलिस विभाग के लिए एक शान है जो कर्तव्य परायणता की एक जीती जागती मिसाल है जिला मेरठ के ई. ओ.डब्लू तैनात रहते हुए अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा अपनी कार्यप्रणाली से उसी जोश और जज्बे के साथ अपने लक्ष्यों को बखूबी अंजाम दे रहे हैं।
News Editor- (Jyoti Parjapati)
सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q
YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/
Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_c
अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता