Loss of crores : एशिया कप से बाहर होने पर टूट जाएगी पाकिस्तान की कमर! होगा इतने करोड़ का नुकसान

एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया,
- लेकिन असली बवाल तो मैच के बाद शुरू हुआ. दरअसल, जब मैच खत्म होता है तो आमतौर पर दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिलाते हैं. लेकिन इस मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया.
- पाकिस्तान को यह बात बहुत बुरी लगी. उन्होंने इसे अपमान समझा और तुरंत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से शिकायत कर दी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की भी मांग की, लेकिन ICC ने यह मांग ठुकरा दी. दिलचस्प बात ये रही कि ICC की तरफ से जो जवाब आया, उस पर हस्ताक्षर थे वसीम खान के जो कभी PCB के CEO रह चुके हैं और अब ICC के जनरल मैनेजर हैं.