PM : मोदी को जन्मदिन पर मिले रिकॉर्डतोड़ बधाई संदेश, इन 5 संदेशों ने खींचा ध्यान, जानें संजय जोशी ने क्या लिखा

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 75वें जन्मदिन रिकॉर्डतोड़ बधाई संदेश प्राप्त हुए, हालांकि पीएम मोदी बर्थडे पर मध्यप्रदेश पहुंचे। उन्होंने धार के कार्यक्रम से देशवासियों से अपील की, कि वे हर दुकान पर स्वदेश का बोर्ड लगाए। वही समान खरीदें, जिसमें देशवासी का पसीना हो। इस मौके पर पीएम मोदी अलग अंदाज में नजर आए। भारत-अमेरिका के बीच छिड़े टैरिफ वॉर के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जहां उन्हें हैप्पी बर्थडे कहा, तो वहीं दूसरी तरफ भारत में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर राजनीतिक कटुता खत्म हो गई। अरविंद केजरीवाल से लेकर राहुल गांधी ने जन्मदिन की बधाई दी। गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मस्थान वडनगर से लेकर पूरे राज्य में सैकड़ों कार्यक्रम आयोजित किए गए है। जन्मदिन पर कुछ ऐसे संदेश भी रहे जिन्होंने सभी का ध्यान खींचा।
जोशी बोले, चिरंजीवी भव:
बीजेपी की पहली पीढ़ी के नेताओं में शामिल डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर लिखा की चिरंजीवी भव:! जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। 2013 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीएम कैंडिडेट घोषित किया गया था। तब वाराणसी से मुरली मनोहर जोशी ही सांसद थे। तब उन्होंने ही पीएम मोदी के लिए वाराणसी सीट खाली की थी। मुरली मनोहर जोशी की उम्र 91 साल है। वर्तमान में वह अटल-अडवाणी की जमाने बड़े चर्चित नेता हैं।
प्रणाम गुरुजी….फिर खाया प्रसाद
नागलैंड बीजेपी के नेता टेम्जेन इम्ना अलोंग ने एक्स पर अनूठे अंदाज पीएम मोदी को बर्थडे विश किया। उन्होंने लिखा कि T-Man सदैव आपके चरणों में, जन्मदिन की ढेरों बधाइयां।नेफ्यू रियो सरकार में पर्यटन उच्च शिक्षा मंत्री अलोंग ने एक अन्य पोस्ट में जन्मदिन मनाने की जानकारी साझा की। इसके बाद उन्होंने मिठाई खाने की जानकारी भी दी। अलोंग अपनी रोचक पोस्ट के लिए चर्चा में रहते हैं।

संजय जोशी ने क्या कुछ लिखा?
लंबे वक्त पर नरेंद्र मोदी के कंधे से कंधा मिलकर गुजरात में काम करने वाले बीजेपी नेता संजय जोशी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बधाई दी। उन्हाेंने लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, आपको जन्मदिवस की कोटिशः शुभकामनाएं! आपके जन्मदिवस के इस सुअवसर पर प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आप सदैव स्वस्थ व दीर्घायु रहें और इसी तरह हम सभी का मार्गदर्शन करते रहें।
इकलौते पूर्व पीएम ने क्या लिखा?
जेडीए नेता और इकलौते पूर्व जीवित पीएम एच डी देवेगौड़ा ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर बधाई दी। उनहोंने इस मौके पर पीएम मोदी का एक खास पत्र लिखा। उन्होंने एक्स पर लिखा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। ईश्वर उन्हें दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें ताकि वे और भी कई वर्षों तक देश की सेवा कर सकें। इस अवसर पर मैंने उन्हें एक पत्र भेजा है।
शत्रुघ्न सिन्हा ने भी किया अपनी दोस्ती को याद
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवाई वाली टीएमसी से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर याद किया। उन्होंने पीएम मोदी से गले मिलने वाली तस्वीर साझा की।
टीएमसी सांसद ने डालीं कई फोटो
शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा कि हमारे मित्र और समाज के मित्र माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। ईश्वर आपको सदैव सुख, शांति, आनंद, उत्तम स्वास्थ्य और स्वस्थ दीर्घायु प्रदान करें। एक अन्य पोस्ट में टीएमसी सांसद ने लिखा कि एक बार मित्र बनने पर सदैव मित्र ही रहता है। पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर काफी हस्तियों ने मोदी स्टोरी भी साझा की। इनमें उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान के अनुभव साझा किए।
News Editor- (Jyoti Parjapati)
सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q
YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/
Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_c
अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता