Case was filed : न्यायालय के आदेश पर डीपीआरओ नत्थूलाल,बीडीओ,सचिव,जेई, ग्राम प्रधान के ऊपर मुकदमा हुआ दर्ज ?

Case was filed : न्यायालय के आदेश पर डीपीआरओ नत्थूलाल,बीडीओ,सचिव,जेई, ग्राम प्रधान के ऊपर मुकदमा हुआ दर्ज ?

Case was filed : न्यायालय के आदेश पर डीपीआरओ नत्थूलाल,बीडीओ,सचिव,जेई, ग्राम प्रधान के ऊपर मुकदमा हुआ दर्ज ?
Case was filed : न्यायालय के आदेश पर डीपीआरओ नत्थूलाल,बीडीओ,सचिव,जेई, ग्राम प्रधान के ऊपर मुकदमा हुआ दर्ज ?

वित्तीय गबन के मामले में न्यायालय के आदेश पर डीपीआरओ नत्थूलाल,बीडीओ,सचिव,जेई, ग्राम प्रधान के ऊपर मुकदमा हुआ दर्ज

  • बदलापुर जौनपुर:- खाते से धनराशि निकालने के बाद भी काम न कराने और खड्यंत्र करके सरकारी धन का गबन करने के मामले में डीपीआरओ,बीडीओ,सचिव, जेई,ग्राम प्रधान के ऊपर मुकदमा दर्ज हुआ है पुलिस के अनुसार यह मुकदमा न्यायालय के आदेश पर दर्ज किया गया है।
    पुलिस के अनुसार बदलापुर विकासखंड के कूही कला गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट जौनपुर के यहां प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि प्राथमिक विद्यालय चंदापुर में बाउंड्री वॉल निर्माण में घपले बाजी की गई। आरोप है की बाउंड्री वॉल बनाने के लिए बालू सीमेंट ईट पेंट आदि कार्यो पर सरकारी धनराशि एक लाख 97 हजार 911 रुपये अक्टूबर 2021 में बिना काम कराये निकाला गया।अप्रैल 2022 में प्राथमिक विद्यालय कुही खुर्द में बाउंड्री वाल का बिना निर्माण कराये 68 हजार 221 रुपये कूटरचित अभिलेख तैयार कर निकाला गया। इतना ही नहीं मास्टर रोल में भी ओवरराइटिंग कर सात मजदूरों का 86 दिन मानव दिवस दिखाकर गलत तरीके से भुगतान ले लिया गया। शिकायतकर्ता के अनुसार, उसने मामले की शिकायत स्थानीय थाने, एस पी के यहां किया, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में न्यायालय में वाद दाखिल किया गया। न्यायालय के आदेश पर सोमवार को जिला पंचायत राज अधिकारी नत्थूलाल गंगवार, तत्कालीन खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र कुमार मिश्रा अवर अभियंता अजय सिंह, ग्राम पंचायत सेक्रेटरी अनूप सिंह, ग्राम प्रधान चंदापुर अस्मिता सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज करके विवेचना की जा रही है।

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।

follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

Check Also

Accused arrested : थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार ?

Accused arrested : थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार ?

Accused arrested : थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार सहारनपुर:-  वरिष्ठ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *