SDRF : लखनऊ के गोमती नदी में युवती ने लगाई छलांग, SDRF रही तलाश

लखनऊ : मड़ियांव इलाके में एक युवती शुक्रवार दोपहर घैला पुल से गोमती नदी में कूद गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ टीम की मदद से युवती को खोजने का प्रयास किया। अंधेरा होने तक युवती का कोई पता नहीं चल सका।
सबइंस्पेक्टर अमित कुमार साहू ने बताया कि दुबग्गा निवासी विनोद कश्यप की बेटी शिवांगी (21) कम्प्यूटर का कोर्स कर रही है। युवती के पिता विनोद कश्यप के अनुसार उनकी बेटी शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे घर से कॉपी लेने के लिए निकली थी। करीब 12 बजे दोपहर में उन्हें घैला गोमती नदी में एक युवती के कूदने की सूचना मिली।

विनोद ने पुलिस को सूचना दिया, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने प्राइवेट गोताखोर व एसडीआरएफ टीम की मदद से शिवांगी (21) को अंधेरा होने तक नदी में खोजने का प्रयास किया, लेकिन उसका कुछ पता नही चल सका। युवती के पिता विनोद कश्यप दुबग्गा पुलिस में तहरीर दिया है।