Manisha Ahlawat : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में साफ सफाई, पर्याप्त मात्रा में दवाइयां एवं मरीजों का रखें ध्यान ?

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में साफ– सफाई, पर्याप्त मात्रा में दवाइयां एवं मरीजों का रखें ध्यान: मनीषा अहलावत
कस्तूरबा गांधी विद्यालय में बालिकाओं के लिए स्वच्छ पीने के पानी एवं विद्यालय परिसर में साफ– सफाई की व्यवस्था अनिवार्य: माननीय सदस्य महिला आयोग
जनसुनवाई के दौरान आई शिकायतो में संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश, प्राथमिकता से करें निस्तारण
- आज उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के मा० सदस्य श्रीमती मनीषा अहलावत जी की अध्यक्षता में तहसील धौलाना सभागार कक्ष में जनसुनवाई के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद में हिंसा से पीड़ित 15 महिलाओं की जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान पारिवारिक विवाद ,दहेज उत्पीड़न, मारपीट संबंधित, महिलाओं के केस आए जिनका राज्य महिला आयोग सदस्य महोदया द्वारा संबंधित थानों के प्रभारी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया ।जनसुनवाई में जनपद के उप जिलाधिकारी, धौलाना क्षेत्राधिकार पिलखुवा, प्रतिनिधि मुख्य चिकित्साधिकारी, महिला थाना प्रभारी, प्रतिनिधि जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, के साथ समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।

- जनसुनवाई कार्यक्रम के पश्चात माoसदस्य महोदया द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय धौलाना का औचक निरीक्षण किया गया , जिसमें विद्यालय में साफ –सफाई का विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया। तत्पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलाना का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केदो में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां की उपलब्धता, स्वच्छ पेयजल साफ –सफाई एवं मरीज की सही से देखभाल करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी के साथ जिला प्रोवेशन कार्यालय से पंकज यादव कनिष्ठ सहायक,अमित संरक्षण अधिकारी, सोनिया प्रभारी वन स्टॉप सेंटर के साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home