Transfer of officers : यूपी सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 13 पीसीएस अधिकारियों का तबादला

लखनऊ: उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में लगातार तबादलों का सिलसिला जारी है। सोमवार को प्रदेश सरकार ने 13 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। सभी अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपते हुए उनकी नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
प्रदेश सरकार की ओर से जारी सूची के अनुसार, राम प्रकाश एडीएम (वि/रा) महोबा से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण बनाए गए हैं। कुंवर पंकज मुख्य राजस्व अधिकारी प्रयागराज से एडीएम (वि/रा) महोबा भेजे गए हैं। ज्योति राय उप निदेशक, पशुपालन निदेशालय लखनऊ से एडीएम (वि/रा) बलरामपुर बनाई गई हैं। प्रदीप कुमार एडीएम (वि/रा) बलरामपुर से उप निदेशक, पशुपालन निदेशालय लखनऊ भेजे गए हैं।

सुनंदू सुधाकरन एडीएम (वि/रा) सुल्तानपुर से अपर आयुक्त, वाराणसी मंडल बनाए गए हैं।इसी तरह राकेश सिंह एडीएम (नगर ट्रांस गोमती) लखनऊ से एडीएम (वि/रा) सुल्तानपुर भेजे गए हैं। राजकुमार मित्तल प्रधान प्रबंधक, सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ से एडीएम (नगर ट्रांस गोमती) लखनऊ बनाए गए हैं। पवन कुमार एसडीएम बाराबंकी से प्रधान प्रबंधक, सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ भेजे गए हैं। राज कुमार यादव एसडीएम महोबा से एडीएम (न्यायिक) बाराबंकी बनाए गए हैं। मो. कमर अपर नगर आयुक्त झांसी से उप निदेशक, महिला कल्याण निदेशालय लखनऊ बनाए गए हैं।