Day-long training organised : राजकीय आलू अनुसंधान केंद्र बाबूगढ़ में आलू उत्पादन तकनीक पर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

सूचना विभाग हापुड़
- सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर पोटैटो, राजकीय आलू अनुसंधान केन्द्र बाबूगढ़, हापुड़ में किसान एवं हितधारकों का प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश में आलू की फसल में नवीन पद्धतियाँ एवं, सूक्ष्म सिंचाई आलू मूल्य श्रृंखला विकास पर जनपद में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उ०प्र० तथा सी०आई०पी० (अन्तर्राष्ट्रीय आलू केन्द्र), पेरू के संयुक्त तत्वावधान में आलू उत्पादन में नवोन्मेषी तकनीकें, (आलू मूल्य श्रृखला विकास, आई०पी०एम० एवं आई०एन०एम० प्रथाए) एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
- हापुड़ सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर पोटैटो, राजकीय आलू अनुसंधान केन्द्र बाबूगढ़, हापुड़ में किसान एवं हितधारकों का प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश में आलू की फसल में नवीन पद्धतियाँ एवं, सूक्ष्म सिंचाई आलू मूल्य श्रृंखला विकास पर जनपद में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उ०प्र० तथा सी०आई०पी० (अन्तर्राष्ट्रीय आलू केन्द्र), पेरू के संयुक्त तत्वावधान में आलू उत्पादन में नवोन्मेषी तकनीकें, (आलू मूल्य श्रृखला विकास, आई०पी०एम० एवं आई०एन०एम० प्रथाए) एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर मुख्य सचिव, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उ०प्र० शासन श्री बी०एल० मीणा, द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से किया गया। उन्होंने अपने आशीर्वचन एवं मार्गदर्शन से कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया, जिसमें उप निदेशक आलू, उप निदेशक उद्यान कानपुर, उप निदेशक उद्यान अलीगढ़, उप निदेशक उद्यान मेरठ मण्डल मेरठ, जिला उद्यान अधिकारी, कुशीनगर एवं अन्य जनपद के जिला उद्यान अधिकारी भी सम्मलित हुए।

श्री बी०एल० मीणा अपर मुख्य सचिव, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग,
- उ०प्र० शासन के द्वारा किसानों से संवाद करते हुए डा० हरित कुमार, जिला उद्यान अधिकारी, हापुड़ को निर्देश दिए कि MIDH योजना के अन्तर्गत यांत्रिकीकरण हेतु अत्याधुनिक कृषि यत्रों के आयात एवं उपयोग को बढ़ावा देने के लिए विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डी०पी०आर०) तैयार किया जाए, जिससे आलू उत्पादन में श्रम व लागत में कमी के साथ-साथ उत्पादकता में वृद्धि हो सके। कार्यक्रम में डा० नीरज शर्मा, कन्ट्री मैनेजर इण्डिया, सी०आई०पी० द्वारा आलू उत्पादन की नवीन तकनीक एवं वैश्विक प्रगति पर व्याख्यान किया गया, साथ ही डा० एली एटियानों (वरिष्ठ वैज्ञानिक), सी०पी०आई० ने आलू फसलों में रोग प्रबंधन एवं निदान तकनीकों पर विस्तृत जानकारी दी, डा० कृष्ण सैनी और डा० अंशुल शर्मा द्वारा प्रस्तुत ए०आर०सी० तकनीक द्वारा आलू बीज उत्पादन एवं भंडारण के रख-रखाव प्रबंधन के विषय पर व्याख्यान को उपस्थित वैज्ञानिकों एवं किसानों द्वारा अत्यन्त सराहा गया।
- उन्होनें नवीन ए०आर०सी० तकनीकों के माध्यम सें आलू की गुणवत्ता में सुधार एवं उत्पान वृद्धि के व्यवहारिक उपाय बताये, कार्यक्रम में जनपद के लगभग 250 प्रगतिशील कृषकों, वैज्ञानिकों तथा विभागीय अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। डा० हरित कुमार जिला उद्यान अधिकारी, हापुड़ ने कहा कि इस प्रकार की प्रशिक्षण कार्यक्रमों से आधुनिक तकनीकों की जानकारी मिलेगी तथा जनपद में आलू उत्पादन के क्षेत्र में नई दिशा प्राप्त होगी, अन्त में डा० हरित कुमार जिला उद्यान अधिकारी, हापुड़ ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में आये सभी विशिष्ट अतिथियों, वैज्ञानिकों एवं कृषकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
News Editor- (Jyoti Parjapati)
सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q
YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/
Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_c
अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता