Security arrangements : मुख्यमंत्री योगी का बाराबंकी दौरा आज, तैयारी चाक चौबंद, डीएम-एसपी ने परखी सुरक्षा व्यवस्था ?

Security arrangements : मुख्यमंत्री योगी का बाराबंकी दौरा आज, तैयारी चाक चौबंद, डीएम-एसपी ने परखी सुरक्षा व्यवस्था

Security arrangements : मुख्यमंत्री योगी का बाराबंकी दौरा आज, तैयारी चाक चौबंद, डीएम-एसपी ने परखी सुरक्षा व्यवस्था ?
Security arrangements : मुख्यमंत्री योगी का बाराबंकी दौरा आज, तैयारी चाक चौबंद, डीएम-एसपी ने परखी सुरक्षा व्यवस्था ?

लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बाराबंकी में फतेहपुर तहसील क्षेत्र के झांसापुरवा गांव आ रहे हैं। उनका हेलीकाप्टर सुबह 10 बजे आयोजनस्थल पर बने हेलीपैड पर उतरेगा। इसके बाद वह कार्यक्रम में शामिल होंगे। सोमवार को डीएम व एसपी समेत अलाधिकारी पूरे दिन मौके पर डटे रहे और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ब्रीफिंग की। सुरक्षा की दृष्टि से दूसरे जिलों से आई पुलिस फोर्स भी लगाई गई है।

कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री मंगलवार को भगौली रोड पर ग्राम झांसापुरवा में बने हेलीपैड पर हेलीकाप्टर से उतरेंगे। इसके बाद 10 बजकर 5 मिनट पर कार्यक्रम स्थल के पास ही डा. अम्बेडकर की प्रतिमा पर मार्ल्यापण करने के बाद जनसभा स्थल पर जायेंगे। जहां सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी। 10 बजकर 20 मिनट पर क्षेत्रीय विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा, सात मिनट बाद राज्यमंत्री सतीश शर्मा का उद्बोधन, 10 बजकर 32 मिनट पर बाराबंकी में हुए विकास कार्यों का वीडियो के माध्यम से प्रदर्शन होगा। 10 बजकर 34 मिनट पर सीएम बाराबंकी की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

10 बजकर 36 मिनट पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक एवं स्वीकृति पत्र वितरित होंगे। 10 बजकर 42 मिनट पर भारत रत्न लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित एक डाक्यूमेन्ट्री फिल्म का प्रसारण होगा। 10 बजकर 45 मिनट पर मुख्यमंत्री अपना उद्बोधन देंगे। सोमवार को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने संयुक्त रूप से भ्रमण करते हुए तैयारियां परखीं। ताकीद की गई कि किसी भी तरह से सभा स्थल पर कोई काला कपडा, काला रूमाल अथवा काली टीशर्ट पहनकर प्रवेश नही करेगा।

किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का जांच के बिना प्रवेश वर्जित रहेगा। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि साढे नौ बजे यह मार्ग प्रातः कार्यक्रम के समापन तक बन्द कर दिया जायेगा। सीतापुर की महमूदाबाद तहसील से बेलहरा की ओर डायवर्जन देर रात्रि से लागू हो गया। इसी क्रम में पटेल चौराहे से पहले ही इस पर डायवर्जन लागू हो जाएगा। किसी भी मार्ग पर गाड़ी नहीं खड़ी होगी। सभी लोग निर्धारित पार्किंग में ही वाहन खड़ा करेंगे। ड्यूटी में लगे प्रत्येक अधिकारी को निर्धारित स्थान पर समय से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।

डीएम शशांक त्रिपाठी ने कहा कि कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए पेयजल, शौचालय, प्राथमिक उपचार, पार्किंग तथा बैठने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस दौरान उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह, आनन्द तिवारी, राजेश विश्वकर्मा, अनुराग सिंह, विवेकशील यादव, तहसीलदार वैशाली अहलावत, सीओ जगतराम कनौजिया, योगेन्द्र सिंह, गरिमा पंत, नायब तहसीलदार रामजी द्विवेदी, अभिषेक कुमार, अंकिता पाण्डेय, कोतवाल संजीत सोनकर, अनिल कुमार सिंह, आशुतोष मिश्रा, डीके सिंह, जगदीश शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Security arrangements : मुख्यमंत्री योगी का बाराबंकी दौरा आज, तैयारी चाक चौबंद, डीएम-एसपी ने परखी सुरक्षा व्यवस्था ?
Security arrangements : मुख्यमंत्री योगी का बाराबंकी दौरा आज, तैयारी चाक चौबंद, डीएम-एसपी ने परखी सुरक्षा व्यवस्था ?
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, विशेष सुरक्षा दस्ते ने संभाली कमान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। विशेष सुरक्षा दस्ते ने आयोजन स्थल पर सुरक्षा की कमान अपने हाथ में ले ली है। वहीं गैर जिलों से बड़ी संख्या में एएसपी, पीएसी व पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सोमवार को जहां डीएम एसपी ने ब्रीफिंग की, वहीं आयोजनस्थल पूरी रात कड़े पहरे में रहेगा।

सीएम की सुरक्षा व्यवस्था की कमान चूंकि विशेष सुरक्षा दस्ते के हाथों में रहेगी, इसलिए एक दिन पूर्व ही टीम ने मौके का जायजा लेकर सुरक्षा के इंतजाम की पड़ताल की और सुरक्षा घेरा तय कर दिया है। आयोजनस्थल पर कड़ा पहरा रहेगा और सघन जांच के बाद ही प्रवेश की अनुमति होगी। एएसपी उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम में मंच छोड़कर सुरक्षा व्यवस्था के लिए 4 एएसपी, 14 सीओ, 75 इंस्पेक्टर, 250 एसआई, एक हजार जवान, पांच कंपनी पीएसी लगाई गई है।

आयोजनस्थल को पांच जोन व 17 सेक्टरों में बांटा गया है। वहीं 12 एसडीएम, छह तहसीलदार, 10 नायब तहसीलदार व दो एडीएम भी ड्यूटी निभाएंगे। एएसपी ने बताया कि कार्यक्रम स्थल से चार किमी की परिधि में आने वाले 14 गांवों में घर घर जाकर सत्यापन किया गया है। जिसमें लाइसेंसी बंदूकें भी शामिल हैं।

सरदार पटेल की प्रतिमा पर किया दीपदान

फतेहपुर में सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की पूर्व संध्या पर पटेल प्रतिमा पर दीपदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा, विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत सहित पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और नगरवासी उपस्थित रहे और उन्होंने श्रद्धा भाव से दीप प्रज्ज्वलित किया।

News Editor- (Jyoti Parjapati)

सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।

YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q

YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews

Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/

Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_c

अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।

आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता

Check Also

Doctors explode : दिल्ली ब्लास्ट में डॉक्टरों ने विस्फोटक संग्रहीत कर 23 लाख जुटाए, ED जांच करेगी ?

Doctors explode : दिल्ली ब्लास्ट में डॉक्टरों ने विस्फोटक संग्रहीत कर 23 लाख जुटाए, ED जांच करेगी ?

Doctors explode : दिल्ली ब्लास्ट में डॉक्टरों ने विस्फोटक संग्रहीत कर 23 लाख जुटाए, ED …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *