Ambedkar Nagar : अंबेडकरनगर में 5 बच्चों की मां दे बैठी दिल, 18 साल के प्रेमी संग की शादी; बच्चों के साथ पति ने देखा येय ‘शुभ विवाह’

उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली.
- पांच बच्चों की मां ने अपने 18 साल के प्रेमी से शादी रचा ली है. खास बात यह रही कि महिला के पति ने अपनी मौजूदगी में ही यह शादी कराई. हालांकि, ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं. दरअसल, महिला का दूसरे युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसकी जानकारी जब उसके पति को हुई तो उसने महिला और उसके प्रेमी की शादी कर दी. वहीं ये मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया.
- अम्बेडकरनगर जिले के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हुसैनपुर खुर्द निवासी निखिल देवरिया जिला में रह कर कबाड़ का कारोबार करता था. इसी दौरान उसका एक महिला से प्रेम हो गया. धीरे-धीरे प्यार इतना गहरा हो गया कि दोनों ने शादी रचाने का निर्णय ले लिया. एक दिन दोनों देवरिया से भाग कर अम्बेडकरनगर आ गए. पत्नी के फरार होने की खबर जब उसके पति को लगी तो वह भी अम्बेडकरनगर आ गया.
