Flag hoisting : 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने ध्वजारोहण ?
कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम का किया आयोजन
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में केनरा बैंक द्वारा लगाए गए एटीएम का जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया उद्घाटन
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय एवं एन सी सी छात्राओं को ट्रैक सूट किया वितरण: श्रीमती प्रेरणा शर्मा
- हापुड़ आज 26 जनवरी 2025 के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने निर्धारित समय 8:30 पर कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित ध्वजारोहण स्थल पर तिरंगा फहराया तथा संविधान की प्रस्तावना को दोहराया। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बच्चियों एवं एनसीसी के छात्र– छात्राओं को मिष्ठान तथा ट्रैकसूट का वितरण किया गया। इसके उपरांत जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर में लगाए गए एटीएम का भी फीता काट कर उद्घाटन किया। कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति के दौरान उन्होने कहा कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर हमें स्वतंत्रता सेनानियों तथा स्वतंत्रता दिलाने में बलिदान महान पुरुषों को याद करने का समय है। उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
- अपर जिला अधिकारी वि0/रा0 संदीप कुमार ने कहा गणतंत्र पर्व मनाने का उद्देश्य लोकतांत्रिक व्यवस्था उपलब्ध कराने वाले महान पुरुषों के योगदान को याद करना है उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने कर्तव्यों का ईमानदारीपूर्वक पालन करके देश में योगदान देना चाहिए। कलेक्ट्रेट सभागार में कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रभक्ति से प्रेरित गीत प्रस्तुत किया।
- इसी क्रम में विकास भवन के प्रांगण में मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गौतम द्वारा भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर विकास भवन के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान के प्रति शपथ भी दिलाई गई।
- इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्योत्सना बंधु, डिप्टी कलेक्टर इला प्रकाश, उपजिलाधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
andekhikhabar57@gmail.com
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home