Gave memorandum : सीतापुर पत्रकार हत्या के विरोध में जौनपुर प्रेस क्लब बदलापुर ने दिया ज्ञापन ?

- जौनपुर :- जनपद सीतापुर में हुई पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेई की निर्मम हत्या के विरोध में तहसील इकाई बदलापुर के जौनपुर प्रेस क्लब द्वारा महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार बदलापुर को सौपा गया ।
बुधवार सुबह तहसील बदलापुर में पत्रकार हत्या कांड को लेकर जौनपुर प्रेस क्लब की तहसील इकाई के अध्यक्ष हुबलाल यादव और जिला महामंत्री आशीष पांडेय जिला मंत्री श्रमित उपाध्याय (सोनू) के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री उ०प्र० को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार राकेश कुमार को सौपते हुए दोषियो के खिलाफ अति शीघ्र कठोर कार्यवाही करते हुए - शीघ्र गिरफतारी की मांग की गयी ।साथ साथ मृतक पत्रकार के परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की भी मांग की गयी । ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा की उच्च स्तरीय गठन के साथ पत्रकार सुरक्षा कानून और उनके ऊपर फर्जी मुकदमें एस सी एसटी आदि जैसे कई उत्पीडन के मामले को त्वरित निस्तारण हेतु प्रत्येक जिले में पत्रकार सुरक्षा अधिकारी की तैनाती किए जाने की मांग की गयी है ।इस मौके पर तहसील अध्यक्ष हुबलाल यादव के साथ राजकमल मिश्रा रामजतन यादव कुलदीप विश्वकर्मा भानुप्रताप अभिषेक यादव शुभम यादव पंकज विन्द अनिल कुमार बबलू सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे ।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home