रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।।
National Lok Adalat: को सफल बनाये जाने हेतु प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
- कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14.09.2024 को सफल बनाये जाने हेतु प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14.09.2024 (शनिवार) को सफल बनाने हेतु आज दिनांक 22.08.2024 को माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, हापुड़ श्री मलखान सिंह की अध्यक्षता में जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक का संचालन अपर जिला जज/नोडल अधिकारी, हापुड़ डॉ० रीमा बंसल की देखरेख में डा० ब्रह्मपाल सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा किया गया।
- बैठक में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, हापुड़ श्री मलखान सिंह द्वारा सभी प्रशासनिक अधिकारियों को प्रशासन से संबंधित विवादों को प्री-लिटिगेशन स्तर पर अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण हेतु अपने स्तर पर प्री-सिटिंग्स करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में श्रीमती ज्योत्स्ना बन्धु अपर जिलाधिकारी, हापुड़, क्षेत्राधिकारी हापुड़ नगर श्री वरुण मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी, श्री हिमांशु गौतम, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ विनिता, प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री देशराज वत्स एवं श्री निशान्त ढिल्लो, जल निगम व अनिल कर्णवाल, खाद्य ग्रामोद्योग विभाग,हापुड़ एवं नगरपालिका अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में श्री सुनील सिंह आदि उपस्थित रहे। उक्त सूचना जिला सूचना अधिकारी, हापुड को निर्देशित किया जाता है कि वह उक्त सूचना को समस्त समाचार पत्रों में निःशुल्क प्रकाशित कराया जाना सुनिश्चित करें।
National Lok Adalat: को सफल बनाये जाने हेतु प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
- उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा श्री राजीव भारती जी के निर्देशानुसार जनपद मथुरा में दिनांक 14.05.2022 दिन द्वितीय शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु दिनांक 13.04.2022 दिन बुधवार को प्रातः 11.30 बजे से जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन ए.डी.आर. भवन, जनपद न्यायालय, मथुरा में श्री देवकान्त शुक्ला, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, मथुरा की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा सुश्री सोनिका वर्मा सहित जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला आवकारी अधिकारी, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, तहसीलों के तहसीलदार, चिकित्सा विभाग, नगर निगम, ट्रेफिक पुलिस विभाग, कृषि विभाग, सिंचाई विभाग, श्रम विभाग,
जिला दिव्यांगजन विभाग आदि के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
- बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत मथुरा द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14.05.2022 में समस्त विभागीय अधिकारियों से अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण कराये जाने पर जोर दिया गया। समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु अधिक से अधिक संख्या में मामलों को चिन्हित करते हुए चिन्हित मामलों की सूची अविलम्ब कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा को प्राप्त कराया जाना सुनिश्चित करें।
जिला दिव्यांगजन विभाग आदि के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
- सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा सुश्री सोनिका वर्मा द्वारा समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु पम्पलेट्स कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा से प्राप्त कर अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाना सुनिश्चित करें जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के समस्त राशन डीलरों के माध्यम से तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से दूर-दराज के क्षेत्रों में आम जनमानस के मध्य पम्पलेट्स वितरित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जायेगा। उपस्थित सभी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14.05.2022 में अधिक से अधिक संख्या में मामलों का निस्तारण कराये जाने का आश्वासन दिया गया।