Meeting regarding preparations for Jyeshtha Ganga Dussehra : जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में हुई ईद-उल-जुहा पर्व व ज्येष्ठ (गंगा दशहरा) की तैयारियों को लेकर बैठक ?

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में हुई ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर्व व ज्येष्ठ (गंगा दशहरा) की तैयारियों को लेकर बैठक
- आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय व पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह की अध्यक्षता में ज्येष्ठ गंगा दशहरा एवं बकरीद पर्व को शांतिपूर्वक मनाए जाने हेतु बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि नमाज के वक्त ईदगाह व मस्जिद की साफ-सफाई हेतु नगरी क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्र में खंड विकास अधिकारी एवं पंचायती राज अधिकारी साफ सफाई सुनिश्चित कराएंगे । उन्होंने कहा कि संबंधित उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी रूट पर ध्यान देंगे। उन्होंने कहा कि कुर्बानी स्थल परंपरागत रहे किसी नये व खुले स्थानों पर कुर्बानी ना दी जाए।उसके उपरांत अवशेष को खुले में ना रखें उसको सही प्रकार से डिस्पोज किया जाये। उन्होंने मिश्रित आबादी में खास तौर से ध्यान रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी ना दी जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत निर्देश दिए कि इन त्योहारों पर विद्युत की आपूर्ति निर्बाध रूप से बनी रहे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि समस्त उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि सड़कों पर नमाज न पढ़ी जाए।
-
Meeting regarding preparations for Jyeshtha Ganga Dussehra : जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में हुई ईद-उल-जुहा पर्व व ज्येष्ठ (गंगा दशहरा) की तैयारियों को लेकर बैठक ? - जिलाधिकारी ने ज्येष्ठ गंगा दशहरा के पर्व को लेकर सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले के दौरान आने वाले किसी भी श्रद्धालु को गंगा स्नान के दौरान कोई समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए पहले से ही सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए उन्होंने गंगा घाट पर बैरिकेडिंग की उचित व्यवस्था करने हेतु संबंधित को निर्देश दिए कोई भी श्रद्धालु वेरी गेटिंग के दूसरी ओर जाकर स्नान न करें इसके लिए बार-बार एलाउंसमेंट किया जाए उन्होंने सभी नविको को किराए की रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी नाविक शराब पीकर नाव का संचालन ना करें तथा क्षमता से अधिक यात्रियों को नाव में ना बैठाया जाए। उन्होंने घाट पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात करने हेतु संबंधित को निर्देश दिए। मेले में बनाई गई अस्थाई दुकानों का निरंतर चेकिंग करते रहे तथा फास्ट फूड एवं खाने पीने की जो भी दुकानें लगाई गई है खादय सुरक्षा विभाग अपनी टीम के साथ उनके खाने कि जांच समय पर करते रहे।
Meeting regarding preparations for Jyeshtha Ganga Dussehra : जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में हुई ईद-उल-जुहा पर्व व ज्येष्ठ (गंगा दशहरा) की तैयारियों को लेकर बैठक ? - श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में मोबाइल टॉयलेट ,चेंजिंग रूम स्थापित करने के निर्देश दिए गए उन्होंने मेले के दौरान साफ-सफाई के लिए शिफ्ट वाइस सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाने हेतु संबंधित को निर्देश दिए बैठक के उपरांत जिला अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने ज्येष्ठ गंगा दशहरा मेले की तैयारी के संबंध में गढ़ बृजघाट का निरीक्षण किया।बैठक में अपर जिला अधिकारी संदीप कुमार ,अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उपजिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी , मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, लोक निर्माण विभाग, मंदिर एवं मस्जिदों के धर्म गुरु सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home