Big action : थाना देहात कोतवाली,थाना चिलकाना,थाना मण्डी,कोतवाली नगर,थाना नागल,थाना नकुड एवम थाना सदर बाजार प्रभारियों की बडी कार्रवाई ?

थाना देहात कोतवाली,थाना चिलकाना,थाना मण्डी,कोतवाली नगर,थाना नागल,थाना नकुड एवम थाना सदर बाजार प्रभारियों की बडी कार्रवाई
पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र-DIG अभिषेक सिंह के सख्त एक्शन के चलते
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर
थाना देहात कोतवाली प्रभारी कपिल देव के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो को 2 मामलों में मिली जबरदस्त कामयाबी
इंस्पेक्टर कपिल देव की पुलिस टीम ने पकड़ा,तमंचा धारी बदमाश,अवैध देशी तमंचा व कारतूस बरामद
इंस्पेक्टर कपिल देव की ही पुलिस टीम को एक और मामले में मिली बड़ी कामयाबी,एक चरस तस्कर 148,25 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार
थाना चिलकाना प्रभारी चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीमो ने भी माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए,पकड़े 2 शातिर वारंटी
थाना मण्डी प्रभारी बीनू सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,बाईक चोरी की घटना मे शामिल एक शातिर वाहन चोर गिरफ्तार,नाजायज चाकू भी हुआ बरामद, अपराधिक इतिहास भी निकला चौंकाने वाला
कोतवाली नगर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम ने माननीय के आदेश पर गिरफ्तार किया एक शातिर वारंटी
थाना नागल प्रभारी रमेश चन्द्र सिंह की पुलिस टीम ने एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले किया गिरफतार,,2 शातिर वारंटी भी चढ़े पुलिस के हत्थे
थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,एक शातिर वारंटी हुआ गिरफ्तार
थाना सदर बाजार प्रभारी रोजन्त त्यागी की पुलिस टीम की एक जालसाज पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार,एक शातिर वारंटी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
- सहारनपुर:-
इस समय पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र-DIG अभिषेक सिंह के सख्त एक्शन के चलते एवम एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल व एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए थाना देहात कोतवाली प्रभारी कपिल देव ने अपनी एक बडी पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम शेखपुरा कदीम चौकी प्रभारी महेन्द्र सिंह चौहान ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान एलस्ट्रोन रोड पर बंद पड़ी एक फेक्ट्री के अंदर से एक तमंचा धारी बदमाश अकरम पुत्र राव आस मौहम्मद उर्फ भिक्का निवासी मौहल्ला कोटला शेखपुरा कदीम को उस समय एक देशी तमंचे व कारतूस के साथ पकड़ा,जब यह बदमाश गस्त/चेकिंग करती पुलिस टीम को देखते ही फैक्ट्री के और अंदर जा छुपा लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने इसको अंदर ही चेतावनी देते हुए एक देशी तमंचे व कारतूस के साथ पकड़ लिया।जबकि इंस्पेक्टर कपिल देव की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुबोध कुमार शर्मा ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान मंशापुर जाने वाले रोड स्थित एक खंडहर से एक ऐसे चरस तस्कर सलमान पुत्र इकराम निवासी हाजी मक्खी का रिठान हाकमशाह कालोनी थाना कुतुबशेर को 148,25 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया जिसने इस अवैध चरस के कारोबार से कई युवाओं नशे की लत लगाकर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ किया।Big action : थाना देहात कोतवाली,थाना चिलकाना,थाना मण्डी,कोतवाली नगर,थाना नागल,थाना नकुड एवम थाना सदर बाजार प्रभारियों की बडी कार्रवाई ? - जिसे इंस्पेक्टर कपिल देव की पुलिस टीम ने काफी मशक्कत के बाद पकड़ लिया। इसके अलावा थाना चिलकाना प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक श्याम सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए आबकारी अधिनियम मामले के एक शातिर वारंटी दीपक उर्फ सुड्डा पुत्र जनार्दन निवासी अब्दुल्लापुर अहाड़ी को बार बार दी गई दबिशो के बाद किया गिरफतार।इसके अलावा इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर रिंकू सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए एनडीपीएस एक्ट मामले के एक और शातिर वारंटी अमजद पुत्र इस्लाम निवासी शाहपुरा को बार बार दी गई दबिशो के बाद किया गिरफतार।जबकि थाना मण्डी प्रभारी बीनू सिंह की पुलिस टीम उपनिरीक्षक जगपाल ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए एक ऐसे शातिर वाहन चोर अमरीश उर्फ अंकुर पुत्र जगदीश निवासी ग्राम नंगला खुर्द थाना बेहट को बाबा लाल दास रोड स्थित कब्रिस्तान के बराबर वाले रास्ते से गिरफ्तार किया,जो एक वाहन चोरी के मामले में अप्रैल माह से फरार चल रहा था,जिसे इंस्पेक्टर बीनू सिंह की पुलिस टीम ने एक नाजायज चाकू के साथ पकड़ लिया।जिसका अपराधिक इतिहास भी निकला चौंकाने वाला।और यही नही कोतवाली नगर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम मालीगेट चौकी प्रभारी राजकुमार गौतम ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेश पर एक शातिर वारंटी असलम उर्फ काना पुत्र फैजान निवासी आजाद कालोनी थाना मण्डी को किया गिरफतार।जबकि थाना नागल प्रभारी रमेश चन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक विपाशा मलिक ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले सोमीन पुत्र अशरफ निवासी ग्राम गन्झैडी को गांव लाखनौर हाईवे के पुलके नीचे से किया गिरफतार।जबकि इंस्पेक्टर रमेश चन्द्र सिंह की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक बनवारी लाल ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए दो शातिर वारंटियों इकराम पुत्र बशीर एवम फुरकान पुत्र बसरी दोनों ही निवासी ग्राम गांगनौली को किया गिरफतार।
- इसके अलावा थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक आजाद सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ मामले के एक शातिर वारंटी जसवीर पुत्र हुक्म सिंह निवासी ग्राम रामसहायवाला को दबिश के दौरान किया गिरफतार।जबकि थाना सदर बाजार प्रभारी रोजन्त त्यागी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक जहांगीर ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ आज एक ऐसे जालसाज सलीम पुत्र मौहम्मद शरीफ निवासी ग्राम हलगोया थाना रामपुर मनिहारान को कलेक्ट्रेट परिसर से पकड़ा,जिसने अपने दो सहपाठियों के सहयोग से फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करते हुए अनुचित लाभ कमाया था।इस धोखाधड़ी कू मामले में एक महिला सहित 3 नामजद है।अभियुक्त सलीम की भी काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तारी हुई।पकडा गया सलीम जिसके विरुद्ध विभिन्न थानों में अनेक मुकदमे गम्भीर धाराओं में पंजीकृत हैं,और यह अभियुक्त थाना रामपुर मनिहारान का हिस्ट्रीशीटर भी बता गया।इसके अलावा इंस्पेक्टर रोजन्त त्यागी की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक जहांगीर ने ही अपनी पुलिस टीम के साथ दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक शातिर वारंटी राहुल पुत्र सुदेश कुमार गुप्ता निवासी हरि पुस्तक भंडार शास्त्री नगर को किया गिरफतार।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home