Plants were planted : डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा सर्वप्रथम टीबी अस्पताल परिसर में 5 पौधे लगाए गए ?

- आज दिनाँक 05/06/25 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रातः 10 बजे इंडियन रेडक्रास सोसाइटी,आरोग्य भारती के तत्वावधान व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में आरोग्य भारती के जिला सचिव व चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा सर्वप्रथम टीबी अस्पताल परिसर में 5 पौधे लगाए गए साथ ही उन्हें संरक्षित रखने के लिए ईंटो से चारों ओर से कवर भी किया गया ततपश्चात पर्यावरण के महत्वपूर्ण घटक जल के संरक्षण हेतु जागरूकता अभियान जीटी रोड सदर अस्पताल के पास चलाया गया।
- इस अवसर पर सभी दुकानदारों व आमजनमानस को जलसंरक्षण निवेदन पत्रक सौंपा गया व जल को व्यर्थ नष्ट करने से बचाव हेतु समझाया गया क्योंकि जल है तो कल है व एक बार बिना भोजन के तो जीवित रहा जा सकता है पर जल के बिना जीवन की परिकल्पना असम्भव है,साथ ही लोगों से एक वृक्ष लगाने व उसका संरक्षण करने हेतु भी अपील किया तथा पालीथिन के न प्रयोग करने हेतु समझाया।इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ निशात शहाबुद्दीन, सचिव अजीत सिंह,आजीवन सदस्य गोरेलाल,सुनीत सिंह सह संयोजक केमिस्ट प्रकोष्ठ व प्रमुख सहयोगी चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उपस्थित रहे।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home