Won the match : आकाश रॉयल बैरियर्स ने 54 रनों से जीता मुकाबला ?

Won the match : आकाश रॉयल बैरियर्स ने 54 रनों से जीता मुकाबला ?

Won the match : आकाश रॉयल बैरियर्स ने 54 रनों से जीता मुकाबला ?
Won the match : आकाश रॉयल बैरियर्स ने 54 रनों से जीता मुकाबला ?
  • आकाश राॅयल वारियर्स एवं पृथ्वी डेडली हिटर्स के बीच खेला गया सिंदूर लीग का दूसरा मैच
    आकाश रॉयल बैरियर्स ने 54 रनों से जीता मुकाबला
    सिंदूर सुपर लीग सीजन -1 के दूसरे मैच में आकाश राॅयल वारियर्स 54 रनों से विजयी – जे के क्रिकेट क्लब के गौरवपूर्ण 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जाबाज सैनिकों के पराक्रम एवं शौर्य के सम्मान में जे के क्रिकेट अकादमी के तत्वधान में भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी श्रीनाथ विहार बांदा में आज लीग का दूसरा मैच आकाश राॅयल वारियर्स एवं पृथ्वी डेडली हिटर्स के बीच खेला गया ।टाॅस जीतकर पृथ्वी डेडली हिटर्स ने आकाश राॅयल वारियर्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया ।पहले बल्लेबाजी करते हुए आकाश राॅयल वारियर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 163 रनों का स्कोर बनाया जिसमें बल्लेबाज शाशवत यादव 39,अनिल सिंह 33 , तनु नंदा एवं मयंक वर्मा ने 20-20रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया जबकि पृथ्वी डेडली हिटर्स की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज कप्तान सादिक अली 3 विकेट रहें ।लक्ष्य का पीछा करने उतरी पृथ्वी डेडली हिटर्स निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेटके नुकसान पर 109 रन ही बना पाई।
  • जिसमें रवि कुमार (गिल्लू) ने सर्वाधिक 41 रनों का योगदान दिया ।आकाश राॅयल वारियर्स की तरफ से तनु नंदा 3 विकेट एवं शारिक न्याजी, अंशु मिश्रा, शाशवत यादव ने क्रमश: 2-2-2 विकेट प्राप्त किये । आकाश राॅयल वारियर्स 54 रनों से विजयी रही। तनु नंदा को आलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द पुरुस्कार से नवाजा गया । मैच में एम्पायर की भूमिका का निर्वहन रेहान जूनियर एवं शमशुल हसन ( छोटू भाई) तथा स्कोरिंग की भूमिका अनिल सिंह ने निभाई । कमेन्ट्रेटर की भूमिका में दीपक श्रीवास्तव अनिल मिश्रा, रवि धुरिया रहे । मैन ऑफ द का पुरुस्कार श्री चन्द्रमौली भारद्वाज जी( समाजसेवी ),श्री अंकित कुशवाहा ( डायरेक्टर भागवत प्रसाद एजुकेशन ग्रुप) श्री सुनील सक्सेना वरिष्ठ पत्रकार (समाजसेवी) के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया । इस अवसर पर वासिफ जमा सर , कबड्डी कोच कमल यादव, पंकज राजपूत, अजय कुमार,रवि धुरिया, जीतेन्द्र शुक्ला, सादिक अली, दीपांक मेहरा ,रेहान सीनियर, कमलेश राजपूत,सुप्रीत सोम त्रिवेदी, ,दीपक श्रीवास्तव, अनिल मिश्रा,रवि मूलचंदानी, आदिल अहमद,ललित प्रताप,रेहान जूनियर, विजय राय, सलमान हाशमी, मयंक रवि चावला , अन्नू भाई ,अमन त्रिवेदी , वेद प्रकाश, अनिल सिंह अभय शुक्ला , सुजाद उद्दीन खान , मुफीद , हर्षित सिंह , अतुल सहित तमाम प्रबुद्ध नागरिक, समाजसेवी, वरिष्ठ क्रिकेटर एवं क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे । कल का मैच तेजस ईगल स्ट्राकर एव नाग ड्रेगन अटैकर्स के बीच प्रात:6:00 बजे से खेला जाएगा ।

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

Check Also

Conversation with CO Hapur : अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के पदाधिकारी पहुंचे थाना बाबूगढ़ की थाना प्रभारी सी ओ हापुड़ से हुई वार्ता ?

Conversation with CO Hapur : अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के पदाधिकारी पहुंचे थाना बाबूगढ़ की थाना प्रभारी सी ओ हापुड़ से हुई वार्ता ?

Conversation with CO Hapur : अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के पदाधिकारी पहुंचे थाना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *