Health Programs : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाने वाला एक विश्वव्यापी स्वास्थ्य कार्यक्रम ?

- आज दिनांक 21-06-2025 भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी में “योगा फॉर वन अर्थ वन हेल्थ” के तहत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाने वाला एक विश्वव्यापी स्वास्थ्य कार्यक्रम है। इस दिन, विभिन्न स्थानीय और वैश्विक समुदाय योग अभ्यास के असंख्य लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सामूहिक रूप से योग करने के लिए एकत्रित होते हैं।
इसी उद्देश्य को चरितार्थ करने हेतु भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी एवं भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज में भी सभी छात्रों, शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों ने मिलकर उत्साह के साथ योग , प्राणायाम किया। योग दिवस की शुरुआत सर्व जन हिताय, सर्व जन सुखाए को ध्यान में रख कर किया गया।

- इस योग शिविर में विभिन्न बीमारियों के लिए कौन सा योग करना उचित रहेगा इसकी जानकारी देते हुए इंडियन योग एसोसिएशन के प्रेसिडेंट श्री सजल कुमार रेंडर जी ने योग प्रशिक्षण दिया । उन्होंने बताया कि योग में वो शक्ति है जो किसी भी बीमारी को हराकर जड़ से मिटा सकता है। सेवानिवृत्त आर्यावर्त बैंक प्रबंधक श्री राम लखन कुशवाहा जी ने योग के गुण बताते हुए कहा कि सभी को अपनी व्यस्त जीवनशैली में से थोड़ा वक्त योग को भी देना चाहिए। और आप बहुत ही जल्द बेहतर परिणाम प्राप्त करेंगे इसके साथ ही भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी के प्रधानाचार्य जी ने भी योग के महत्व को समझाया ।
अंत में सभी ने प्रतिदिन योग करने, योग का प्रचार करने, जीवन में लोगो की सहायता करने और जीवन शैली में सुधार करने का संकल्प लिया।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home