Heaps of Rubbish : जौनपुर के मां चौकियां धाम क्षेत्र में कूड़ो के अंबार ?

जौनपुर के मां चौकियां धाम क्षेत्र में कूड़ो के अंबार,
बदबूदार कूड़ो पर से लोग आने जाने को मजबूर,
नगर पालिका के अधिकारी तत्काल निराकरण करें,
- जौनपुर:-चौकिया चौराहा पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास लगा हुआ है कूड़ो का अंबार,
आरके साहू कॉलोनी जो की बहुत पुरानी कॉलोनी है, उक्त कॉलोनी में बाहर आने का मात्र एक ही रास्ता है, उस रास्ते को नगर पालिका द्वारा विगत एक माह से खोद कर छोड़ दिया गया है, यह कहकर कि जल्द ही बनेगा और एक महीने से कॉलोनी वासियों को आने-जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, कॉलोनी के कुछ लोगों ने चंदा लगाकर उक्त नाली को एक बार बनवाया, फिर से नगर पालिका द्वारा इसे नाली सफाई के नाम पर खोद कर छोड़ दिया गया, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है, छोटे-छोटे बच्चे कई बार साइकिल लेकर इसमें गिर चुके हैं और इस कॉलोनी में एक जूनियर हाई स्कूल भी चलता है जो की स्कूल खुलने में अभी बस मात्र कुछ दिन ही बाकी है, ऐसे में राहगीरों का आने जाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है
कॉलोनी में कूड़ा की समस्या आए दिन होता है,
चौकिया चौराहे के दुकानदार अपने दुकान का कूड़ा भी लाकर इस कॉलोनी में खाली स्थान पर फेंक कर चले जाते हैं, जिससे आए दिन बदबू होती है, और बीमारियां हो रही है,
अभी तक नगर पालिका प्रशासन द्वारा इस कॉलोनी में कोई भी सुविधा प्राप्त नहीं हुआ है और ना ही किसी खंबे पर लाइट लगी हुई है,
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home