Little help was given : डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा सामग्री सहित तमाम दैनिक उपयोग की वस्तुएं प्रदान कर अल्प सहायता की गई ?

- हिमांशु श्रीवास्तव द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर ग्राम चितौरा निवासी मानवेन्द्र सविता पुत्र किशोरीलाल सविता जिनके घर में कल आग लग गई जिसके कारण घर में रखे सारा सामान,अनाज इत्यादि सब कुछ जलकर खाक हो गया।मानवेन्द्र किसी तरह ई रिक्शा चलाकर अपना जीवनयापन करता है इनके एक पांच वर्ष की बिटिया है बहुत परेशान थे,जिस पर आज दिनाँक 26/6/25 प्रातः 8 बजे इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा चितौरा पहुंचकर एक प्लाईबोर्ड की फोल्डिंग,खाद्य सामग्री(आटा,चावल,दाल,तेल,रिफाइंड,हल्दी,धनिया,मिर्च,जीरा,नमक,बिस्कुट,रस्क,नमकीन,टूथपेस्ट,साबुन नहाने व कपड़ा धुलने,वाशिंग पाउडर इत्यादि),बाल्टी,मग,वाटर कूलर,साबुनदानी,टूथब्रश स्टैंड,मसालदानी,तीन बड़े डिब्बे, स्टील की टंकी,5 लीटर प्रेशर कुकर,5 थाली,5 चम्मच,5 कटोरी,5 गिलास,परात,सिल्वर का भगोना ढक्कन सहित,कढ़ाई,स्टील के बड़े चमचे,कलछी,नई चादरें,टीशर्ट,तमाम वस्त्र,अटैची,जूते चप्पल,स्कूल बैग,कॉपी,लेखन सामग्री सहित तमाम दैनिक उपयोग की वस्तुएं प्रदान कर अल्प सहायता की गई।मानवेन्द्र व उनके पिता यह सारी वस्तुएं पाकर बहुत भावविभोर होकर डॉ अनुराग को बहुत आशीर्वाद व आभार व्यक्त कर रहें थे।इस अवसर पर राजेश कुमार,शुभांशु,आशीष पटेल उपस्थित रहे।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home