Roti Bank Women Team : रोटी बैंक महिला टीम के द्वारा सैकड़ों मरीजों को फल,बिस्किट आदि का हुआ वितरण ?

- रोटी बैंक महिला टीम के द्वारा सैकड़ों मरीजों को फल,बिस्किट आदि का हुआ वितरण
आज दिनाँक 29/06/2025 को बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी के संरक्षक शेख़ सादी जमा साहब, सह संरक्षक चंद्रमौली भारद्वाज और मनु बंसल जी के संरक्षण में बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी की महिला टीम की उपाध्यक्ष श्रीमती तरन्नुम फ़ात्मा की अध्यक्षता में महिला टीम की महिला अध्यक्ष श्रीमती तबस्सुम फ़ात्मा के नेतृत्व में महिला टीम के सहयोग से महिला जिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0श्रीमती सुनीता सिंह जी के निर्देशन में,डॉ0 चारू गौतम जी की उपस्थिति में,जिला महिला अस्पताल स्टाफ़ श्रीमती सोनम नामदेव इंचार्ज लेबर रूम, श्रीमती अन्नपूर्णा स्टाफ़ नर्स, श्रीमती कामिनी भानू स्टाफ़ नर्स, श्रीमती सतरूपा वार्ड आया के विशेष सहयोग से, महिला टीम के द्वारा हर माह की तरह इस बार भी महिला जिला चिकित्सालय बाँदा के मरीजों और तीमारदारों को फल,बिस्किट आदि का वितरण किया गया।

- इसके साथ ही महिला टीम की उपाध्यक्ष एडवोकेट श्रीमती रीना कन्नौजिया और सदस्य श्रीमती नग्गो खातून के द्वारा मरीजों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।उक्त फल,बिस्किट आदि पाकर मरीज़ों और उनके तीमारदारों ने बाँदा रोटी बैंक टीम को आशीर्वाद और दुआओं से नवाज़ा।उक्त फल वितरण कार्यक्रम में निम्न पदाधिकारियों,सदस्यों ने मरीज़ों और उनके तीमारदारों को सेवा प्रदान की।रिज़वान अली अध्यक्ष,मोहम्मद सलीम उपाध्यक्ष,सुनील सक्सेना संगठन मंत्री,मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी,शहाना खान,नेहा ख़ातून, मोहम्मद आमिर, सुनील कुमार गुप्ता सदस्यआदि।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home