Organizing a poetry convention : श्रीराम राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था, अयोध्याधाम द्वारा भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन ?

श्रीराम राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था, अयोध्याधाम द्वारा भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन
- पिलखुवा,अयोध्याधाम 2 जुलाई।
श्रीराम राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था, अयोध्याधाम के तत्वावधान में मंगलवार को एक भव्य ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से 37 वरिष्ठ एवं नवोदित कवियों ने भाग लेकर अपनी ओजस्वी, हृदयस्पर्शी एवं छंदबद्ध रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती ममता बाराबंकी द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ, जिसने आयोजन को आध्यात्मिक गरिमा प्रदान की। सम्मेलन का संचालन शोभित गुप्ता एवं मुल्क राज “आकाश” द्वारा प्रभावशाली ढंग से किया गया, जिनकी सधी हुई प्रस्तुतियों ने पूरे आयोजन को एक विशिष्ट गरिमा प्रदान की।
कार्यक्रम की गरिमामयी उपस्थिति में शामिल रहे – संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ साहित्यकार श्री अशोक गोयल, राष्ट्रीय प्रभारी बीना गोयल,पटल प्रभारी अनिता नायक, संयोजिका आँचल ।इस आयोजन में देश के विभिन्न हिस्सों से जुड़े कवियों ने नव रसों एवं विविध छंदों में रचनाएँ प्रस्तुत कीं। कवियों ने श्रृंगार, वीर, करुण, हास्य, अद्भुत, रौद्र, भयानक, बीभत्स और शांत रस की रचनाओं से मंच को सरस कर दिया।सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रमुख कवियों के नाम इस प्रकार हैं:रीता गुगलानी फरीदाबाद हरियाणा, प्रज्ञा शुक्ला लखनऊ उत्तर प्रदेश, मंजु कौशिक ‘नव्या’ गाजियाबाद, राजेश रंजन बाँदा उत्तर प्रदेश, राम अवतार शर्मा “राम” बाड़ी राजस्थान, ममता बाराबंकी, वैशाली रस्तोगी, विजय डांगे नागपुर महाराष्ट्र, सविता मेहरोत्रा “सुगंधा” प्रयागराज, श्रीमती चन्द्रकला शर्मा प्रधान पाठक बेमेतरा छत्तीसगढ़, ईश्वर चन्द्र विद्यावाचस्पति संत कबीर नगर, नेहा सक्सेना, डॉ. रुपाली गर्ग मुंबई महाराष्ट्र, विनीता सिंह बीकानेर राजस्थान, मंजू दलाल ‘मंजरी’, रेखा शंखवार, अनुराधा के मंगलूरु कर्नाटक, रामसिंह “हलचल” कल्याण पुरी दिल्ली, श्रीमती शशिकला पांडे उच्च शिक्षक कुरूद भिलाई, दीप्ति द्विवेदी उत्तर प्रदेश उन्नाव, शशि तिवारी कवि गीतकार गोंदिया महाराष्ट्र, आत्म प्रकाश कुमार गांधीनगर, मयंक कुमार पटना, कविता चौधरी राजस्थान।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय अध्यक्ष कवि अशोक गोयल जी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। श्रोताओं एवं सहभागियों ने संस्था के इस साहित्यिक प्रयास की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन साहित्यिक संस्कृति को जीवंत बनाए रखने में मील का पत्थर सिद्ध होते हैं।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home