Disappeared after getting transferred : साइबर ठगों ने महिला से 81 लाख रुपये बैंकों खातों में ट्रांसफर कराकर गायब

- उत्तर प्रदेश के वाराणसी: में साइबर अपराधियों ने एक महिला को मोबाइल से अश्लील मैसेज भेजे जाने और मनीलांड्रिंग का केस आरबीआई में दर्ज होने की बात झूठ बोलकर 48 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर 81 लाख रुपये तीन अलग-अलग बैंक खाते में आरटीजीएस करा लिया।महिला ने दो दिन की उधेड़बुन के बाद साइबर थाना में केस दर्ज कराया, पुलिस ने तेजी दिखाते हुए 18 लाख रुपये फ्रीज कराए और शेष के लिए कसरत कर रही है, यह घटना वाराणसी के कोतवाली क्षेत्र के चौखंभा में गोपाल मंदिर की है साइबर ठगों ने एएमयू से सेवानिवृत्त 81 वर्षीय महिला प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट करके 75 लाख रुपये ठगी लिए।
- मनी लांड्रिंग के केस में आरोपित की मदद करने की बात कहकर गिरफ्तारी का भय दिखाया। 10 दिन तक संपर्क में रहे।पहले दिन दो घंटे डिजिटल अरेस्ट रखा। फिर कई बार वीडियो कॉल करके डराया। हर दो घंटे में वाट्सएप पर कुशलता की रिपोर्ट लेते रहे। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस ने 13 लाख रुपये होल्ड करा दिए हैं। एएमयू से सेवानिवृत्त 81 वर्षीय महिला प्रोफेसर को साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट करके 75 लाख रुपये की चपत लगाई है। मनी लॉन्ड्रिंग के केस में मदद करने के नाम पर गिरफ्तारी का डर दिखाकर ठगी की गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और 13 लाख रुपये होल्ड करा दिए हैं। डिजिटल अरेस्ट स्कैम और इससे बचने के लिए पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है।
पति के देहांत के बाद अकेली रहती हैं
- सर सैयद नगर की महिला ने मुकदमे में कहा है कि उनके पति का देहांत हो चुका है। वह फ्लैट में अकेली रहती हैं। 28 सितंबर को उनको अनजान नंबर से काल आया। कहा गया कि आपके फोन से गलत एक्टिविटी हो रही हैं। नंबर बंद कर रहे हैं। फिर मुंबई पुलिस के नाम से वाट्सएप कॉल आई। कहा कि आपके आधार पर कई बैंक खाते खुले हैं। आपके विरुद्ध मुकदमा भी पंजीकृत है। वाट्सएप पर मुकदमे की प्रति भेजी। कहा कि मनी लांड्रिंग में नरेश गोयल नाम के व्यक्ति गिरफ्तार हैं।
साइबर ठगों ने महिला से 81 लाख रुपये बैंकों खातों में ट्रांसफर कराकर गायब
पैसे ही जांच होनी है
- आपने खाता खुलवाने व रुपये के लेनदेन में उसकी मदद की है। आपके पैसे की जांच होनी है। हर बात गोपनीय रखनी है, अन्यथा ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट में आपको व जिसे आप बात बताओगे, उसे भी छह महीने की जेल हो जाएगी। इन बातों को गोपनीय रखने की शपथ भी वाट्सएप पर ले ली। धमकी दी कि उनके कहे अनुसार नहीं किया तो जान भी चली जाएगी। 29 सितंबर को सुरक्षित होने की रिपोर्ट भेजी। 30 सितंबर को वाट्सएप पर ईडी का पत्र भेजा, जिसमें लिखा था कि आपके सारे फंड सुप्रीम कोर्ट को ट्रांसफर किए जाएंगे। बाद में लौटाए जाएंगे।
महिला के रुपये कराए ट्रांसफर
- उसी दिन महिला ने 37 लाख रुपये स्थानांतरित कर दिए। एक अक्टूबर को 25 लाख रुपये, तीन अक्टूबर को पांच लाख, सात अक्टूबर को आठ लाख रुपये भेजे। इस बीच कंगन को गिरवी रखवाकर दो लाख का ऋण भी करवाया। इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। रकम अलग-अलग 21 खातों में ट्रांसफर हुई है। 13 लाख रुपये होल्ड करा दिए हैं।
यह है डिजिटल अरेस्ट
- किसी भी व्यक्ति को फोन पर डराया जाता है कि वह मनी लांड्रिंग या अन्य किसी में फंस गए हैं। आरोपित खुद को पुलिसकर्मी बताते हैं और उस केस से जुड़े फर्जी कागजात भेजकर दहशत पैदा कर देते हैं। ये भरोसा दिला देते हैं कि जो भी बताया जा रहा है, वह सब सच है। साथ ही धमकी देते हैं कि किसी से कोई बात साझा की तो जेल हो सकती है। लेकिन, कानून की भाषा में डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई शब्द नहीं है। इसके लिए लोग किसी भी अनजान काल पर तुरंत भरोसा न करें। वाट्सएप पर टू-स्टेप वेरिफिकेशन को चालू कर लें, ताकि अनजान व्यक्ति आपको काल न कर सके।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)