Any action : आटे की रिपेकिंग के मामले ने नही हुई कोई कार्यवाही ?

आटे की रिपेकिंग के मामले ने नही हुई कोई कार्यवाही..
- छुटमलपुर:- खाद्य विभाग एवं फूड सेफ्टी विभाग की महीने भर पहले पुराने आटे की रिपेकिंग करने की सूचना पर हुई छापेमारी में अभी तक कोई बड़ी कार्यवाही नही की गई।विभाग द्वारा दुकान पर ताला तो लटका दिया था लेकिन दुकान चलाने वालों पर कोई ठोस कार्यवाही ना करने की सूचना प्राप्त हुई है।

- अलावलपुर रोड शिवा चौधरी की आटे के गोदाम में खाद्य विभाग ने छापेमारी की थी सूचना मिली थी कि एक्सपायरी डेट के आटे को न्यू पेकिंग का रूप देकर जनता की आंखों ने धूल झोंककर यह लोग बाजारों में आटा बेच रहे है। जिसके बाद विभाग द्वारा छापेमारी की गई थी लेकिन विभाग ने महीने भर बीतने के बाद भी इन धांधली बाजी करने वालो पर कोई ठोस कार्यवाही नही की गई है आटे के सेंपल भी टीम भर कर ले गई थी लेकिन उनके नमूने भी अभी तक पास फेल नही किए गए है टीम ने 10-10 किलो के 200 पैकेट मौके से बरामद किए थे यह पैकेट एक्सपायरी डेट आटा के बदले व नई पेकिंग में बदले जाने की सूचना पर पैकेट बरामद कर साथ ले गए थे।
वही टीम ने जांच पड़ताल कर आटे के पुराने रैपर एवं नए रैपर को एक दुकान ने रखकर ताला लगा दिया गया था वही दुकान स्वामी मौके से फरार हो गए थे
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home