अनदेखी खबर . राजकुमार श्रीवास्तव संवाददाता फतेहपुर
Assembly Secretary: समाजवादी पार्टी ने गनेंश प्रसाद नाम देव को विधानसभा सचिव बनाया ?
- धाता नगर पंचायत के निवासी युवा सपा नेता गनेंश प्रसाद नाम देव को विधानसभा अध्यक्ष डॉ अफसर अली की संस्तुति पर विधानसभा सचिव मनोनीत करते हुए मनोनयन पत्र जारी किया है। उनकी ताजपोशी पर सपाइयों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दिया है। https://andekhikhabar.com/mahatma-gandhi/
Assembly Secretary: समाजवादी पार्टी ने गनेंश प्रसाद नाम देव को विधानसभा सचिव बनाया ?
- विधानसभा सभा सचिव बनने पर बधाई देते हुए युवा सपा नेता अजीत सिंह पटेल धाता नगर अध्यक्ष प्रवीण सिंह ओम यादव,इस्माल वारसी,महफूज खान, डॉ जाफर,लल्ली यादव,नागेंद्र यादव, लवकुश जनसेवक,शैलेंद्र सिंह, ठा.दिनेश सिंह,महेश फौजी,रवि सिंह जाजीपर, इंद्र नारायण सिंह पटेल आदि कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनके मनोनयन से पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी। इनके नेतृत्व में काफी संख्या में युवा सपा से जुड़ेंगे।
Assembly Secretary: समाजवादी पार्टी ने गनेंश प्रसाद नाम देव को विधानसभा सचिव बनाया ?
- खागा विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि गनेंश प्रसाद नाम देव के मनोनयन से पार्टी से जुड़े कार्यकताओं का मनोबल बढ़ेगा एवं पार्टी मजबूत होगी। वहीं सपा के नवनियुक्त विधानसभा सचिव गनेंश प्रसाद नाम देव ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपी है,उसका पूरी निष्ठा एवं लगन से निर्वहन करेंगे। पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। https://andekhikhabar.com/cleanliness-is-a-service/