Awareness camp : एस0 एस0 वी0 उच्चतर महाविद्यालय में लगाया गया जागरूकता शिविर ?

Awareness camp : एस0 एस0 वी0 उच्चतर महाविद्यालय में लगाया गया जागरूकता शिविर ?

Awareness camp : एस0 एस0 वी0 उच्चतर महाविद्यालय में लगाया गया जागरूकता शिविर ?
Awareness camp : एस0 एस0 वी0 उच्चतर महाविद्यालय में लगाया गया जागरूकता शिविर ?

एस0 एस0 वी0 उच्चतर महाविद्यालय में लगाया गया जागरूकता शिविर

स्काउट ऐंड गाइड शिविर में दी क्षय रोग की जानकारी

  • हापुड़ :– मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी जी के कुशल निर्देशन एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश सिंह के नेतृत्व में एस0 एस0 वी0 उच्चतर महाविद्यालय हापुड़ में b.Ed विभाग द्वारा आयोजित स्काउट एंड गाइड शिविर में क्षय रोग विभाग द्वारा एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया शिविर में जिला पी0 पी0 एम0 समन्वयक सुशील चौधरी द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को क्षय रोग के लक्षण जैसे दो सप्ताह से अधिक की खांसी, खांसी में बलगम का आना, बलगम में खून का आना छाती में दर्द रहना हल्का बुखार रहना भूख कम लगना रात में सोते समय कमर में पसीना आना एवम् शरीर में गांठ इत्यादि हो जाना के विषय में बताया गया छात्र/छात्राओं को बताया गया कि यदि किसी व्यक्ति को इन लक्षण में से कोई भी लक्षण आता तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर अपनी जांच कराएं सभी स्वास्थ्य केंद्र पर सभी जांच एवम् उपचार नि:शुल्क उपलब्ध है व भारत सरकार द्वारा टी0 बी0 रोगियों को एक हजार रुपए प्रति माह निश्चय पोषण योजना के अंतर्गत दिया जाता हैं
Awareness camp : एस0 एस0 वी0 उच्चतर महाविद्यालय में लगाया गया जागरूकता शिविर ?
Awareness camp : एस0 एस0 वी0 उच्चतर महाविद्यालय में लगाया गया जागरूकता शिविर ?
  • 1 जनवरी 2025 से 100 दिवसीय सघन टी0 बी0 खोजी अभियान समस्त उत्तर प्रदेश में चलाया जा रहा है जिसमें सभी उच्च जोखिम वाली जनसंख्या को स्क्रीन किया जा रहा है जिसमें जनपद की 20% आबादी को चयन किया गया है इन सभी 20% उच्च जोखिम वाली जनसंख्या को स्क्रीन कर इनके टेस्ट कराए जा रहे हैं इस कार्यक्रम का समापन 24 मार्च 2025 को विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर किया जाएगा इस अवसर पर एस0 एस0 वी0 उच्चतर महाविद्यालय के बीएड विभाग के HOD डॉ सुधीर कुमार शर्मा, डॉ कुलदीप कुमार शर्मा, डॉ सविता तनेजा, डॉ शिखा गोयल, डॉ सीमा शर्मा, डॉ रजनी अग्रवाल, डॉ वंदना वशिष्ठ व जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री प्रकाश शर्मा जी आदि उपस्थित रहे

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।

follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

 

Check Also

Posted in Bulandshahr district for 15 years : करीब 15 साल से बुलंदशहर जनपद में तैनात अमर सिंह बी ओ एडीसी बुलंदशहर ?

Posted in Bulandshahr district for 15 years : करीब 15 साल से बुलंदशहर जनपद में तैनात अमर सिंह बी ओ एडीसी बुलंदशहर ?

Posted in Bulandshahr district for 15 years : करीब 15 साल से बुलंदशहर जनपद में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *