Big accident : बुलंदशहर NH 34 पर बड़ा हादसा श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर को कंटेनर ने मारी टक्कर, 9 की मौत 43 घायल

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया
- जहां एक ट्रैक्टर की कंटेनर से जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त 50 से 60 श्रद्धालु ट्रैक्टर में सवार थे. इनमें से 43 लोग घायल हो गए. सभी श्रद्धालु कासगंज से जाहरवीर (गोगाजी) के दर्शन के लिए राजस्थान के गोगामेड़ी जा रहे थे. तभी बुलंदशहर थाना अरनिया क्षेत्र के नेशनल हाईवे 34 पर घटाल गांव के पास ये हादसा हो गया.
- घटना की जानकारी मिलते ही डीएम-एसएसपी समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. वहीं मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इसके अलावा मृतकों की पहचान भी हो गई. सभी मृतक कासगंज के सोरों के रहने वाले थे, जिनमें मिलकिनिया थाना क्षेत्र के 40 साल के ईयू बाबू और 40 साल के घनीराम, 6 साल का शिवांश, 40 साल की मोक्षी, रफातपुर की 65 साल की रामबेटी और 12 साल की चांदनी, 50 साल के योगेश और 45 साल के विनोद के नाम शामिल हैं.