Big action : थाना बेहट,थाना गंगौह,थाना मण्डी,थाना गागलहेडी,थाना मिर्जापुर एवम थाना सदर बाजार प्रभारियों की बडी कार्रवाई ?

सहारनपुर खबर
थाना बेहट,थाना गंगौह,थाना मण्डी,थाना गागलहेडी,थाना मिर्जापुर एवम थाना सदर बाजार प्रभारियों की बडी कार्रवाई
पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र-DIG अभिषेक सिंह के कड़े एक्शन के चलते
एसएसपी आशीष तिवारी,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
थाना बेहट प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने किया चोरी की घटना का सफल अनावरण
चोरी की लाखों की ज्वेलरी 3 गले के लाकेट,1 तबीजी सोने का एवम 800 रूपए नकद के साथ 1 शातिर चोर गिरफ्तार
थाना गंगौह प्रभारी पीयूष दीक्षित के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने भी पकड़ा एक स्मेक तस्कर,10 ग्राम अवैध स्मेक बरामद
इस्पेक्टर मण्डी बीनू सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने भी रोडवेज बस स्टैंड से गिरफ्तार किया दुष्कर्म का फरार आरोपी
थाना गागलहेडी प्रभारी विनोद कुमार की पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई,एक बाल अपचारी सहित दो जानलेवा हमलावर गिरफ्तार,घटना में प्रयुक्त कार बरामद,पकड़े गए बिलाल का अपराधिक इतिहास भी निकला चौंकाने वाला
थाना मिर्जापुर प्रभारी अजय कुमार की पुलिस टीम की भी एक एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार नशा तस्कर पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार
थाना सदर बाजार प्रभारी रोजन्त त्यागी की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,बाईक चोर, नाजायज चाकू एवम चोरी की बाईक के साथ गिरफ्तार
- सहारनपुर/
थाना बेहट की कमान सम्हालते ही लूट/चोरी/नशा तस्करी एवम मर्डर जैसी बड़ी घटनाओं के जोरदार खुलासे कर अपराधियों को जेल की सलाखें दिखाने वाले इंस्पेक्टर बेहट सुबे सिंह की पुलिस टीम ने मात्र 24 घंटे में किया चोरी की घटना का जोरदार खुलासा।एक शातिर चोर लाखों की सोने की ज्वेलरी एवम नकदी के साथ गिरफ्तार।आपको बता दें कि गांव मिलको निवासी सोनपाल ने कल एक तहरीर बेहट इंस्पेक्टर सुबे सिंह को देते हुए किसी अज्ञात चोर द्वारा उसके घर से लाखों की सोने की ज्वेलरी एवम 10 हज़ार रुपए चोरी कर लेने का आरोप लगाया।जिस मामले को गम्भीरता से लेते इंस्पेक्टर सुबे सिंह ने एक पुलिस टीम का गठन करते हुए चोर की तलाश में लगा दी।पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर करन नागर ने भी अपने सहयोगी दल के साथ इस चोरी की घटना से तत्काल पर्दा उठाते हुए एक शातिर चोर शहजान पुत्र मौहम्मद बाबू लोहार निवासी ग्राम मिलको को चेकिंग के दौरान गंदेवडा मार्ग स्थित निर्माणधीन गुरूद्वारे के पास से गिरफ्तार कर लिया।जिसकी निशानदेही पर 3 सोने के गले के लाकेट,1 तबीजी सोने की एवम 8000 रूपए नकद बरामद कर लाए गये।इसके अलावा थाना गंगौह प्रभारी पीयूष दीक्षित के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजय कुमार एवम सतेन्द्र कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान जंगल ग्राम बसी से एक शातिर नशा तस्कर आरिफ पुत्र जान मौहम्मद निवासी ग्राम नया कुंडा को स्मेक के साथ उस समय पकड़ा,जब चेकिंग करती पुलिस टीम को देखते ही यह नशा कारोबारी जंगलों की और भाग खड़ा हुआ,जिसका पीछा करते हुए साहसिक पुलिस टीम ने घेराबंदी के दौरान इस नशा तस्कर को पकड़ लिया।जिसके कब्जे मौके से 10 ग्राम अवैध स्मेक भी बरामद की गई।आपको बता दें,कि पकड़ा गया यह नशा कारोबारी पहले भी आबकारी अधिनियम एवम एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है। - इसके अलावा थाना मण्डी प्रभारी बीनू सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक नरेंद्र भडाना ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक ऐसे दुष्कर्म के आरोपी संजीव पुत्र राजेश निवासी मकान नम्बर 1612 ऑल्ड बहादूर चंद कालोनी निकट सिरडी करनाल सिटी हरियाणा को रेलवे रोड सहारनपुर से गिरफ्तार किया,जिसके द्वारा एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था।जिस पर पुलिस के द्वारा पोक्सो एक्ट की कार्रवाई भी की गई।इसके अतिरिक्त थाना गागलहेडी प्रभारी विनोद कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक प्रवेश कुमार, रविकांत एवम अतुल कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए जानलेवा हमले के मुकदमे में वांछित एक बाल अपचारी सहित बिलाल पुत्र युनूस निवासी मरकज वाली मस्जिद अम्बेहटापीर थाना नकुड को चेकिंग के दौरान निर्माण धीन टोल प्लाजा स्थित बूथ के पास से किया गिरफतार।
- पकड़े गए दोनो हमलावरो से घटना में प्रयुक्त एक टोयटा गलेंजा कार भी बरामद की गई।पकड़े गए बिलाल का अपराधिक इतिहास भी निकला चौंकाने वाला।जबकि थाना मिर्जापुर प्रभारी अजय कुमार के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक नितिन कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान ग्राम रायपुर नदी रपटा के पास से एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहे एक शातिर नशा तस्कर दानिश उर्फ भोटू पुत्र नाजिम निवासी रायपुर को किया गिरफतार।जिसका अपराधिक इतिहास भी निकला चौंकाने वाला।और यही नहीं थाना सदर बाजार प्रभारी रोजन्त त्यागी के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुशील कुमार एवम रणवीर सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान आईटीसी रोड से एक शातिर वाहन चोर संजय उर्फ संजू पुत्र रघुवीर सिंह निवासी गांव बिजनाखेडी थाना नकुड को गिरफतार किया,जिसके कब्जे मौके से एक चोरी की बाईक एवम नाजायज चाकू भी बरामद किया गया।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home